Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के प्रयासो को झटका, फिर खराब हुई ऑगर मशीन

Rozanaspokesman

देश

दरहसल, जिस ऑगर मशीन से ‘ड्रिल’ की जा रही थी वह खराब हो गई है.

Uttarkashi Tunnel Collapse

Uttarkashi Tunnel Collapse Update: टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए बचाव टीन लागातार प्रयास कर रही है पर मजदूरों की निकालने में काफी बाधाएं आ रही है. इस बीच खबर आई थी की मजदूरों को शुक्रवार सुबह तक निकाल लिया जाएगा पर अब बचाव टीम को एक और झटका लगा है. दरहसल, जिस ऑगर मशीन से ‘ड्रिल’ की जा रही थी वह खराब हो गई है. यानीकि अब मजदूरों को निकालने में और वक्त लग सकता है. 

इस बारे में जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने शनिवार को कहा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए जिस ऑगर मशीन से ‘ड्रिल’ की जा रही थी, वह खराब हो गई है। डिक्स ने सिलक्यारा में पत्रकारों से कहा, ‘‘ ऑगर टूट गई है, क्षतिग्रस्त हो गई है।’’

पिछले कुछ दिन से ऑगर मशीन से ड्रिल करने के दौरान लगातार बाधाएं आ रही थीं। जब उनसे हाथ से अथवा लम्बवत ड्रिल करने जैसे अन्य विकल्पों के बारे में पूछा गया तो डिक्स ने कहा कि सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम जो भी विकल्प अपना रहे हैं उसके अपने फायदे और नुकसान हैं। हमें बचावकर्ताओं की तथा श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है।’’

गौरतलब है कि चारधाम यात्रा मार्ग पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, जिससे उसमें काम कर रहे 41 श्रमिक फंस गए थे। तब से विभिन्न एजेंसियां उन्हें बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान चला रही हैं। पर अब तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है. राहत की बात यह है कि सभी मजदूर फिलहाल सुरक्षित है और बचाव टीम उनसे संपर्क बनाए हुए है. पाईप के जरिए मजदूरों तक खाना-पीना और जरूरत की चीजें पहुंचाई जा रही है.