Bank Holiday: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, 2000 के नोट एक्सचेंज करने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

Rozanaspokesman

देश

जून में बैंकों में राजा संक्रांति, रथ यात्रा, बकरीद समेत कई छुट्टियां हैं।

Bank Holiday: Banks will remain closed for 12 days in June

New Delhi: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून महीने में बैंक अवकाश की लिस्ट की जानकारी दी है.तो अगर आपको जून में बैंक में कोई काम है  तो यह खबर आपके लिए है। आरबीआई (RBI Holiday Calendar) की ओर से यह जानकारी दी गई है कि जून 2023 में 12 दिनों के बैंक अवकाश रहेंगे. इसमें साप्ताहिक अवकाश, दूसरा और चौथा शनिवार और अन्य अवकाश शामिल हैं।

जून में बैंकों में राजा संक्रांति, रथ यात्रा, बकरीद समेत कई छुट्टियां हैं। इस वजह से बैंक के सभी कामकाज बंद रहेंगे. ऐसे में 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया भी प्रभावित होगी। आरबीआई ने बताया कि  रविवार और चौथा शनिवार होने के कारण जून 2023 में 4, 10, 11, 18, 24 और 25 जून को अवकाश रहेगा। इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में त्योहारी छुट्टियां भी रहेंगी।

छुट्टियों की सूची

4 जून रविवार को साप्ताहिक अवकाश (सभी बैंकों में)।
10 जून द्वितीय शनिवार अवकाश (सभी बैंकों में)
11 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी बैंक)
15 जून को राजा संक्रांति, YMA Day के कारण अवकाश रहेगा। (केवल मिजोरम और ओडिशा के बैंकों में)
18 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी बैंक)
20 जून  मंगलवार को रथ यात्रा के कारणअवकाश रहेगा (सिर्फ उड़ीसा और मणिपुर के बैंकों में)
24 जून को अंतिम शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। (सभी बैंक) 
25 जून रविवार को इस दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा। (सभी बैंकों में)
26 जून सोमवार को पूजा-पाठ का अवकाश रहेगा। (केवल त्रिपुरा में)
28 जून को बकरीद के कारण बुधवार को अवकाश रहेगा। (महाराष्ट्र, केरल, जम्मू, श्रीनगर में)
29 जून को भी बकरीद के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी. (सभी बैंकों में)
30 जून को रीमा ईद-उल-जुहा के कारण बैंक बंद रहेंगे। (मिजोरम और ओडिशा में)