J&K Assembly Polls: गांदरबल सीट से चुनाव लड़ेंगे उमर अब्दुल्ला,नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जारी की 32 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Rozanaspokesman

देश

बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर लड़ रहे हैं.

J&K Assembly Elections: Omar Abdullah will contest from Ganderbal seat, National Conference released second list of 32 candidates.

Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसके 32 नाम हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गांदरबल से और तनवीर सादिक जदीबल सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही पार्टी अब तक 50 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. एक सीट की घोषणा अभी बाकी है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने 26 अगस्त की रात 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट बंटवारे के फॉर्मूले को 26 अगस्त को अंतिम रूप दिया गया था. केंद्र शासित प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

इसके साथ ही 5 सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा. जबकि सीपीआई (एम) और पैंथर्स पार्टी को 2 सीटें मिली हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी 21 अगस्त की शाम श्रीनगर पहुंचे. इस बीच उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक की.

वहीं, जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर बीजेपी खेमे में असमंजस की स्थिति है. सोमवार को पार्टी ने 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की. लेकिन भारी विरोध के बावजूद पार्टी को दो घंटे के अंदर ये नाम वापस लेने पड़े. इसके बाद बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की दूसरी और एक उम्मीदवार की तीसरी सूची जारी की.

(For more news apart from J&K Assembly Elections: Omar Abdullah will contest from Ganderbal seat, National Conference released second list of 32 candidates, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)