'अगर भारत की अखंडता और सुरक्षा पर हमला होगा तो हम मुंहतोड़... ' खालिस्तान मुद्दे पर जयशंकर की कनाडा को चेतावनी

Rozanaspokesman

देश

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘मेरी समझ के अनुसार उनकी (कनाडा की) प्रतिक्रिया वास्तव में वोट बैंक की राजनीति की बाध्यताओं से प्रेरित है।’’

External Affairs Minister S Jaishankar

New Delhi: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि खालिस्तान के मुद्दे पर कनाडा की प्रतिक्रिया उसकी ‘वोट बैंक की बाध्यताओं’ से प्रेरित नजर आती है और अगर ऐसी गतिविधियों से राष्ट्रीय सुरक्षा एवं अखंडता पर प्रभाव पड़ता है तो भारत प्रतिक्रिया व्यक्त करेगा। 

यहां एक समारोह में एक सत्र के दौरान जयशंकर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में खालिस्तान मुद्दे का दोनों देशों के बीच संबंध कई मायने में प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा,‘‘कनाडा खालिस्तान मुद्दे से किस प्रकार से निपटता है, यह हमारे लिए दीर्घकालिक चिंता का विषय रहा है। क्योंकि स्पष्ट तौर पर यह वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित है।’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘मेरी समझ के अनुसार उनकी (कनाडा की) प्रतिक्रिया वास्तव में वोट बैंक की राजनीति की बाध्यताओं से प्रेरित है।’’

जयशंकर ने कहा कि कनाडा को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर ऐसी गतिविधियों को वहां (कनाडा में) अनुमति दी जाती है, जिससे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा, क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा प्रभावित होती है...तो इसका जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान के साथ संबंधों पर जयशंकर ने कहा कि नयी दिल्ली आतंकवाद को सामान्य बताये जाने की अनुमति नहीं दे सकता।