Indian Army Tank Accident: लद्दाख में नदी में फंसा टैंक, 5 जवान शहीद, रक्षा मंत्री ने हादसे पर जताया दुख

Rozanaspokesman

देश

सेना का टैंक पूर्वी लद्दाख के ससेर ब्रांग्सा में शेओक नदी को पार कर रहा था, तभी पानी का स्तर अचानक बढ़ गया और टैंक हादसे का शिकार हो गया

Indian army tank Accident in Ladakh, Defense Minister expressed grief news in hindi

Indian Army Tank Accident News In Hindi: लद्दाख के न्योमा-चुशूल इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास शिओक नदी का जलस्तर बढ़ने से सेना के 5 जवान इस हादसे का शिकार हो गए। इनमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) भी शामिल था। घटना शुक्रवार रात करीब 1 बजे की है। यह जानकारी शनिवार को सामने आई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लद्दाख में हुए हादसे पर दुख जताया है।

सामने आई जानकारी के मुताबिक, सैन्य अभ्यास के बाद जवान देर रात टी-72 टैंक में सवार होकर लौट रहे थे। सेना का टैंक पूर्वी लद्दाख के ससेर ब्रांग्सा में शेओक नदी को पार कर रहा था, तभी पानी का स्तर अचानक बढ़ गया और टैंक सहित सैनिक नदी में डूबने लगे। लेह की फायर एंड फ्यूरी 14 कॉर्प्स के मुताबिक, हादसा एलएसी में चुशुल से 148 किमी दूर मंदिर मोड़ के पास हुआ।

बचाव दल मौके पर पहुंचा, लेकिन नदी में तेज बहाव और जलस्तर बढ़ने के कारण जवानों को नहीं बचाया जा सका। पांच जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनकी पहचान रिसालदार एमआर के रेड्डी, दफादार भूपेन्द्र नेगी, लांस दफादार अकदुम तैयबम, हौलदार ए खान और नागराज पी के रूप में की गई है।

इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- हम देश के लिए अपने वीर जवानों का बलिदान कभी नहीं भूलेंगे। कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- दुख की इस घड़ी में हम सभी शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं।

(For more news apart from Indian army Tank accident in Ladakh, Defense Minister expressed grief News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)