बीआरएस के तीन नेता हुए कांग्रेस में शामिल

Rozanaspokesman

देश

हनुमंत राव बीआरएस के वरिष्ठ नेता रहे हैं और हाल ही में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वह विधानसभा के सदस्य हैं।

photo

New Delhi: तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के तीन नेता वेमुला वीरशम, मैनापल्ली हनुमंत राव और मैनापल्ली रोहित बृहस्पतिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

बीआरएस के इन तीनों नेताओं ने अपनी पुरानी पार्टी से नाता तोड़ने के बाद यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "कांग्रेस की विचारधारा और जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर इन नेताओं ने खड़गे जी की उपस्थिति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस परिवार में आपका स्वागत है। आइए, देशहित के लक्ष्य की ओर मिलकर कदम बढ़ाएं।"

हनुमंत राव बीआरएस के वरिष्ठ नेता रहे हैं और हाल ही में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वह विधानसभा के सदस्य हैं। मैनापल्ली रोहित उनके पुत्र हैं। वीरशम पूर्व विधायक हैं। कांग्रेस तेलंगाना में बीआरएस को कड़ी चुनौती देने की कोशिश कर रही है। प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।