प्रधानमंत्री ने नेल्लोर हादसे पर जताया शोक, मुआवजे की घोषणा की

Rozanaspokesman

देश

पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2- 2 लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Prime Minister expressed grief over Nellore accident, announced compensation

New Delhi ; प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में बुधवार को तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू की एक जनसभा में भगदड़ से हुई लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

इस हादसे में एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में हुए हादसे से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे। स्थानीय पुलिस के अनुसार लोग बड़ी संख्या में सभास्थल पर पहुंच गये थे और एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करने लगे। इसी से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी।  नायडू ने इस घटना के तत्काल बाद अपनी सभा रद्द कर दी और मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।