नाइजीरियाई राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Rozanaspokesman

देश

राजनाथ तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को बोला टीनूबू पहुंचे थे।

Defense Minister Rajnath Singh attended the swearing-in ceremony of the Nigerian President

अबुजा:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टीनूबू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। बोला टीनूबू (71) ने हजारों नाइजीरियाई नागरिकों और कई देशों की सरकारों के प्रमुखों की उपस्थिति में राजधानी अबुजा में राष्ट्रपति पद की शपथ ली। उन्होंने मुहम्मदु बुहारी का स्थान लिया है।

नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत उन चुनिंदा गैर-अफ्रीकी देशों में से एक है, जिन्होंने मंत्री स्तर पर ‘शपथ ग्रहण समारोह’ में हिस्सा लिया और यह कदम नाइजीरिया के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों की उच्च प्राथमिकता और ताकत को दिखाता है।

राजनाथ तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को बोला टीनूबू पहुंचे थे। यह भारत के किसी रक्षा मंत्री की इस अफ्रीकी देश की पहली यात्रा है। राजनाथ ने अबुजा में बांग्लादेश के स्थानीय प्रशासन, ग्रामीण विकास और सहकारिता मंत्री मोहम्मद ताजुल इस्लाम से भी संक्षिप्त मुलाकात की।