Heat Wave: बिहार, झारखंड और हरियाणा में लू का प्रकोप, बिहार में 65 तो झारखंड में 15 लोगों की मौत

देश

सबसे अधिक 15 लोगों की मौत औरगाबाद में हुई है।

Heat wave outbreak, 65 people died in Bihar and 15 in Jharkhand

Heat Wave: बिहार में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. गुरुवार की देर रात बगहा, बेतिया, सीतामढी, शिवहर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और जमुई में आंधी के साथ भारी बारिश हुई. बगहा के पिपरासी में तूफान में फंसने से 19 वर्षीय अंगिरा कुमारी की मौत हो गयी. पटना के मौसम में भी बदलाव हुआ.

विभाग के मुताबिक, आज राजधानी में बारिश हो सकती है और 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है. शुक्रवार की सुबह बेगूसराय में बारिश हुई. इसके साथ ही 12 जिलों में बारिश की भी संभावना है. प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को 16 जिलों में दिन-रात लू का अलर्ट जारी किया है.  गर्म हवा के कारण राज्य में अलग-अलग जिलों में  65 लोगों की मौत हुई। सबसे अधिक 15 लोगों की मौत औरगाबाद में हुई है। इसके बाद रोहतास के सात, कैमूर के पांच, बेगूसराय के एक, बरबीघा के एक और सारण के एक शामिल हैं। बुधवार को भी आठ लोगों की जान गई थी।
 
झारखंड में तापमान 47 डिग्री दर्ज

झारखंड के पलामू में लगातार दूसरे दिन तापमान 47.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही 16 जिलों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में गर्मी से 15 लोगों की मौत हो गई. इनमें से जमशेदपुर में 9, पलामू में 4 और गिरिडीह-बोकारो में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश और हवा का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें पाकुड़, गिरिडीह, दुमका, देवघर, गोडा, जामताड़ा, साहिबगंज, सरायकेला खरसावा, बोकारो, रामगढ़ और धनबाद जैसे शहर शामिल हैं। देवघर में सुबह भारी बारिश हुई.

मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जून को उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. 2 जून को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से में तेज हवाओं के साथ तूफान का असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहेगी. 

हरियाणा में भी गर्मी का प्रकोप 

हरियाणा इस साल भयानक गर्मी की चपेट में है. यह पहला मौका है, जब हरियाणा में लगातार 18 दिनों तक लू चल रही है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक ऐसी स्थिति मई 2002 से बनी है, जब मई में लगातार 18 दिनों तक लू चली थी. प्रदेश में गर्मी ने आम आदमी को बेहाल कर दिया है.

13 मई के बाद से दिन का तापमान लगातार 40 डिग्री के पार जा रहा है। कुछ जगहों पर यह 45 डिग्री से ऊपर चल रहा है. पिछले कुछ दिनों में सिरसा में पारा 50.3 डिग्री तक पहुंच गया है. गुरुवार को देश में सबसे ज्यादा तापमान सिरसा में 49.1 डिग्री दर्ज किया गया.

सिरसा में लगातार 5 दिनों से तापमान 47 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. आज नौतपा का सातवां दिन भी ऐसा ही रहेगा। संभावना है कि रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कल से प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.

(For more news apart from Heat wave outbreak, 65 people died in Bihar and 15 in Jharkhand, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)