पुलिस ने रोका AR Rahman का लाइव कॉन्सर्ट, सिंगर को गाने से किया मना, जानें पूरा मामला

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

पुलिस ने स्टेज पर चढ़कर सिंगर को गाने से रोक दिया है. 

Photo

पुणे :  ऑस्कर विनर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) अपनी कमाल की गायकी के लिए  जाने जाते है. इस बीच एआर रहमान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रविवार को एआर रहमान ने महाराष्ट्र के पुणे में लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट किया. लेकिन  पुलिस ने इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को बंद करा दिया, क्योंकि यह रात 10 बजे की समय सीमा के बाद भी जारी था। पुलिस ने स्टेज पर चढ़कर सिंगर को गाने से रोक दिया है. 

 कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ हुआ, जिसमें एक पुलिस अधिकारी को मंच पर जाते और रहमान, अन्य कलाकारों तथा आयोजकों को संगीत कार्यक्रम रोकने के लिए कहते देखा सकता है।

पुणे में राजा बहादुर मिल्स परिसर में रहमान के कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्र हुए थे।

बंडगार्डन पुलिस थाने के निरीक्षक संतोष पाटिल ने बताया, ‘‘रात 10 बजे की समय सीमा पार हो जाने के कारण हमने उन्हें (रहमान को) और अन्य कलाकारों को कार्यक्रम बंद करने को कहा।’’ वीडियो में देखा जा सकता है कि पाटिल घड़ी की ओर संकेत करते हुए रहमान और अन्य कलाकारों को कार्यक्रम बंद करने के लिए कह रहे हैं।  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।