बॉक्स ऑफिस पर छाई 'दृश्यम 2, कमाई के तोड़े रिकोर्डे 

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

दृश्यम 2 इंडियन बॉक्स ऑफिस में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है।

'Drishyam 2' dominated the box office, breaking records

Drishyam 2: दृश्यम 2 की रिलीज को 15 दिन पूरे हो चुके हैं और इतने दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की है। फिल्म ने पहले हफ्ते में जहां 100 करोड़ से ज्यादा कमाए थे वहीं दूसरे हफ्ते में ये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथी सबसे बड़ी ग्रॉसर  बन गई है। फिलहाल तो अजय देवगन की 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर चौके-छक्के लगा रही है। आलम ये है कि इसकी सेहत पर हालिया रिलीज फिल्मों से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

दृश्यम 2 की छाई लहर: 
'दृश्यम 2' का जलवा रिलीज के 15 दिन बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म ने 15.38 करोड़ से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था तो ये रफ्तार अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रही है। 'दृश्यम 2' का पहले हफ्ते में कुल कलेक्शन 104.66 करोड़ रहा। तो दूसरे हफ्ते में फिल्म  58.82 करोड़ के साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है।

बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म:
'दृश्यम 2' ने अभी तक 240 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 4.20 करोड़ के करीब की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 167.68 करोड़ के लगभग पहुंच गया है। अगल ओवरसीज की बात करें तो फिल्म ने लगभग 42.15 करोड़ इस मार्केट से कमाए हैं।

कई फिल्मो की करी छूटी: 
'दृश्यम 2' अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और इसके लिए राहत की बात ये है कि 25 नवंबर को रिलीज हुई वरुण धवन की भेड़िया और इसी शुक्रवार को आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' दोनों मिलकर भी अजय देवगन की फिल्म का कुछ नहीं बिगाड़ पा रहीं।

'दृश्यम 2' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अजेय बनी हुई है। बता दें कि 'दृश्यम 2' अजय देवगन की 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' का सीक्वल है जिसमें अजय देवगन के अलावा तब्बू, अक्षय खन्ना और श्रिया सरन लीड रोल में हैं।