Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं अभिनेता संजय दत्त!

मनोरंजन, बॉलीवुड

बता दें कि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री थे, जबकि बहन प्रिया दत्त सांसद रह चुकी हैं।

Sanjay Dutt can contest Lok Sabha elections from Haryana news in hindi

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में  सभी पार्टियां खूद को मजबूत बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं.  इस बीच खबर आ रही है कि  हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ कांग्रेस सेलिब्रिटी कार्ड खेलने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त यहां से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. खबरें हैं कि कांग्रेस आलाकमान ने संजय दत्त का नाम पैनल में शामिल किया है.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में करनाल सीट पर संजय दत्त के नाम पर चर्चा हुई. लेकिन अंतिम फैसला कांग्रेस पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा. बता दें कि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री थे, जबकि बहन प्रिया दत्त सांसद रह चुकी हैं।

कांग्रेस पैनल में करनाल से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के बेटे चाणक्य शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ के नाम का जिक्र है, जिन पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की सहमति अभी बाकी है.

कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की नजर में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल लोकसभा सीट पर काफी मजबूत स्थिति में हैं. ऐसे में उनके सामने किसी चर्चित उम्मीदवार को उतारने पर विचार किया जा सकता है. हरियाणा पार्टी के कुछ बड़े नेता भी कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले के पक्ष में हैं. वह सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त को करनाल सीट से उम्मीदवार बनाने के भी पक्ष में हैं. संजय दत्त हरियाणा के कई जिलों से परिचित हैं।

बता दें कि सुनील दत्त का जन्म 1929 में झेलम पश्चिमी पंजाब (पाकिस्तान) में हुआ था और विभाजन के बाद उनका परिवार यमुनानगर के मंडौली गांव में बस गया। वह एक ब्राह्मण हैं और उनकी मां नरगिस मुस्लिम थीं। बाद में उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया।

नरगिस की कब्र यमुनानगर के मंडौली गांव में स्थित है, जहां संजय दत्त का परिवार और उनकी बहन प्रिया दत्त समय-समय पर आते रहते हैं। उनके चाचा का परिवार आज भी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की सीमा से लगे यमुनानगर के मंडौली गांव में रहता है।

(For more news apart from Actor Sanjay Dutt can contest Lok Sabha elections from Haryana, stay tuned to Rozana Spokesman)