'Luv You Shankar' Movie OTT Release Update: जाने किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'लव यू शंकर'

मनोरंजन, बॉलीवुड

फिल्म पुनर्जन्म और बदला लेने की कहानी को काफी अगल तरीके से पेश करता है.

'Luv You Shankar' Movie OTT Release Date & Platform Update

'Luv You Shankar' Movie OTT Release Update: श्रेयस तलपड़े-तनीषा मुखर्जी स्टारर फिल्म 'लव यू शंकर' आज यानि 19 अप्रैल को सिनेमाघरो में दस्तक दे चुकी है. जो आपके भरपूर मनोरंजन का वादा करती है.  फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था वहीं फिल्म को भी प्यार मिलने की उम्मीद है. फिल्म में छोटे से भगवान शिव को भी दिखाया गया है जो बच्चों का ध्यान खींचेगी.

About Film 

Luv You Shankar Story

बात अगर फिल्म की करे तो फिल्म पुनर्जन्म और बदला लेने की कहानी को काफी अगल तरीके से पेश करता है. फिल्म की कहानी एक छोटे से बच्चे के ईर्द-गिर्द धूमती है जो छोटे से भगवान शंकर के साथ अपने पहले जन्म के दुश्मनों का सामना करता है. 

फिल्म का ट्रेलर 9 अप्रैल 2024 को रिलीज किया गया था और ट्रेलर की अवधि 2 मिनट 21 सेकेंड थी. ट्रेलर में एक 10 साल के बच्चे दिखाया गया है पुनर्जन्म लेकर इस दुनिया में आया है.  उसे पिछले जन्म से जुड़ी तरह-तरह की चीजें दिखाई देती है.धीरे-धीरे उसे अपने पहले जन्म की सारी बातें याद आती है जहां उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. फिर वो छोटे से भगवान शिव की मदद से अपने दुश्मनों से बदला लेता है. 

खास बात यह है कि फिल्म में भगवान शिव के बाल रूप को एनिमेशन के ज़रिए दिखाया गया है जो काफी प्यारा लगता है.

Cast and production

फिल्म राजीव एस. रुइया द्वारा निर्देशित और सुनीता देसाई, तेजस देसाई और रोहनदीप सिंह द्वारा निर्मित है। वहीं स्टारकास्ट में श्रेयस तलपड़े, तनीषा मुखर्जी, अभिमन्यु सिंह और संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं। लव यू शंकर को सीबीएफसी द्वारा यू/ए का प्रमाण पत्र मिला है और इसका रनटाइम 1 घंटे, 57 मिनट और 40 सेकंड है।

'Luv You Shankar' Movie OTT  Release Date & Platform Update

लव यू शंकर 19 अप्रैल 2024 को रिलीज़ हो चुकी है. वहीं कई ऐसे लोग भी जो अपने बीजी शेड्यूल की वजह से इस फिल्म का मजा सिनेमाघरों में नहीं उठा पाएंगे. ऐसे में लोग इस  फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारें में जानना चाहेंगे. तो आज आपको इस  फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारें में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि फिल्म कब और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.

आपको बते दे कि फिलहाल फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. आमतौर पर कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के 40-45 दिनों के बाद ओटीटी पर रिलीज की जाती है. तो जैसे ही फिल्म के ओटीटी रिलीज की को बारे कोई जानकारी सामने आएगी हम आपको इसके बारें में अपडेट कर देंगे. इसके लिए आप हमारे पेज के साथ बने रहे.

(For more news apart from 'Luv You Shankar' Movie OTT  Release Date & Platform Update in hindi,  stay tuned to Rozana Spokesman)