Dunki Movie Real Story: जालंधर के एक घर को देखकर हिरानी को मिली थी शाहरुख खान स्टारर डंकी बनाने की प्रेरणा

मनोरंजन, बॉलीवुड

फिल्म के बारें में बात करते हुए डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने एक बड़ा खुलासा भी किया है. हिरानी ये बताया है कि उन्हें फिल्म डंकी बनाने...

Dunki Movie Real Story Shah Rukh Khan news in Hindi

Dunki  Movie Real Story Shah Rukh Khan news in Hindi : शाहरुख खान स्टारर डंकी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही काफी अच्छी कमाई कर ली थी. वहीं आज लोग फिल्म को देखने बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में जा रहे हैं. बता दें कि डंकी शाहरुख खान की इस साल रिलीज हुई तीसरी फिल्म है. इससे पहले पठान और जवान ने बॉक्स आफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और कई रिकॉर्ड बनाएं। वहीं फिल्म डंकी को लेकर भी लोगों में वहीं क्रेज देखा जा रहा है.

बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान के आलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर लीड रोल में हैं. फिल्म में शाहरुख खान ने हार्डी की भूमिका निभाई है, वहीं तापसी पन्नू ने उनकी प्रेमिका मनु की भूमिका निभाई है, और विक्की कौशल ने उनके दोस्त सुखी की भूमिका निभाई है।

फिल्म को फिल्म को मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म से पहली बार राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान एक साथ काम कर रहे हैं.  फिल्म की कहानी पांच दोस्तों पर आधारित है जो विदेश जाने की सपना रखता है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हर साल कई भारतीयी कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरीका और लंदन जाने के लिए अवैध तरीका अपनाकर डेकी लगाकर वहां पहुंचते हैं. 

राजकुमार हिरानी ने बताया कहा से मिली फिल्म डंकी बनाने का आइडिया

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.  

फिल्म के बारें में बात करते हुए डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने एक बड़ा खुलासा भी किया है. हिरानी ये बताया है कि उन्हें फिल्म डंकी बनाने का आइडिया पंजाब के जालंधर के एक अनोखे डिजाइन की कोठी (घर) से मिली। उन्होंने बताया कि मैनें जालंधर में एक घर की छत पर हवाई जहाज बना देखा जो कि मुझे थोड़ा अजीब लगा. और जब मैनें इसके बारें में जाना तो मैनें फिल्म डंकी बनाने की ठान ली.

पंजाब के कई घर के छतों पर बने है हवाई जहाज

राजकुमार हिरानी ने वीडियो में यह खुलासा किया कि उन्हें डंकी बनाने की प्रेरणा कहा से मिली। वीडियो में उन्होंने एक उस घर की एक फोटो भी दिखाई है जिसके छत पर हवाई जहाज बना हुआ है. उसपर एयर इंडिया लिखा हुआ है. हिरानी ने फोटो के बारे में बात करते हुए कहा यह फोटो पूरी तरह रियल है. उन्होंने कहा कि पंजाह में आपको ऐसे कई घर मिल जाएंगे जिसके छत के ऊपर इस तरह के हवाई जहाज बनाए गए है. जब मैंने यह देखा तो  मुझे बड़ा अजाब लगा और मैं इसके बारें में जानने की कोशिश करने लगा कि आखिर लोगों ने अपने छत पर हवाई जहाज क्यों बनाए है. 

उन्होंने आगे बताया कि जब मैंने इसके बारे में जाना तो सोच में पड़ गया. दरहलस, यह यहां पर एक सांस्कृतिक चीज है. जहां अगर घर का कोई बच्चा या परिवार का सदस्य लंदन, कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में जाता है तो फिर वे अपने घर की छत पर हवाई जहाज बनाकर अपनी खुशी जाहिर करते हैं.

शाहरुख खान ने भी इस पर बात करते हुए कहा कि मैंने भी पंजाब में कई छतों पर हवाई जहाज बने देखें है. पर मैं यह समझता था कि ये बस एक पानी की टंकी है. किंग का ने बताया कि करीब चार साल पहले हिरानी ने मुझे यह फोटो दिखाई और फिल्म के बारे में विचार किया। उनके मन में तभी कहानी बन गई थी. इस समय ही हमने डंकी बनाने के बारे में फैसला किया। 

वीजा गुरुद्वारा के नाम से मशहूर है यह गुरुद्वारा 

बता दें कि शाहरुख खान ने जालंधर के तलहण साहिब गुरुद्वारा के बारे में भी बताया।  उन्होंने कहा कि लोग इस गुरुद्वारा को वीजा गुरुद्वारा कहते हैं. लोग यहां अपना पासपोर्ट चढ़ाने आते हैं।  यह गुरुद्वारावीजा गुरुद्वारा नाम से मशहूर है. 

पंजाब में डंकी लगाकर हर साल कितने लोग जाते है विदेश 

गौरतलब है कि पंजाब के लोगों में विदेश जाने की होड़ है. यहां हर साल कितने लोग वीजा प्राप्त कर विदेश जाते है. वहीं जालंधर में सबसे ज्यादा ट्रैवल एजैंट है। कईयों को सरकारी लाईसेंस प्राप्त है तो कई ट्रैवल एजैंटो की दुकान खोलकर बैठतें है. ये लोग अवैध तरीके से बिना दास्तावेज के लोगों को विदेश भेजते है और लोगों से मोटा पैसा हासिल करते है. इसे डंकी के जरिए विदेश जाना कहा जाता है. यहां लोग हर साल डंकी लगाकर विदेश जाते हैं। बता दें कि इसमें जान का भी खतरा होता है. फ्रॉड एजेंट्स लोगों की जान मुसीबत में डालते है.

(For more news apart from Dunki  Movie Real Story Shah Rukh Khan news in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)