बंपर ओपनिंग के साथ शाहरुख की ‘पठान’ ने बनाया एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म कई सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। लोग इस फिल्म का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी...

Shahrukh's 'Pathan' creates advance booking record with bumper opening

मुंबई : 2023 की शुरुआत किंग खान की फिल्म पठान से होने जा रही है। फिल्म अपने रिलीज से पहले से ही चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के साथ शाहरुख़ खान बड़े पर्दे पर फिर से कमबैक कर रहे है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म कई सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है।  लोग इस फिल्म का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है  

एडवांस बुकिंग को लेकर दर्शकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया को देखते हुए मनोरंजन उद्योग के जानकारों को भरोसा है कि शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर 45 से 50 करोड़ रुपये के साथ कारोबार शुरू करेगी।

यश राज फिल्म्स की इस फिल्म से 2018 की ‘जीरो’ के बाद शाहरुख खान नायक प्रधान भूमिका में वापसी कर रहे हैं और फिल्म गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले सिनेमा हॉल में हिट होने के लिए तैयार है।

यश राज फिल्म्स के सहयोग से बनी ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो गई है। फिल्म कथित तौर पर पूरे भारत में 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है। यह शाहरुख खान की पहली फिल्म है जो सुबह छह बजे के शो में दिखाई जाएगी।

व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कहा कि ‘पठान’ बॉलीवुड में नयी जान डालेगी और मनोरंजन उद्योग के लिए एक शानदार 2023 की शुरुआत करेगी, जो कि कोविड-19 महामारी के दौरान और 2022 में एक कमजोर दौर से गुजरा। ‘पठान’ में शाहरुख खान जासूस एजेंट की भूमिका में होंगे।