NETFLIX के शो में माधुरी दीक्षित के बारे में टिप्पणी, अब फैंस से भेजा नोटिस ! जाने पूरा मामला

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

कानूनी नोटिस में, कुमार ने कहा कि पात्र द्वारा की गई टिप्पणी न केवल आपत्तिजनक है बल्कि मानहानिकारक भी है। 

Comments about Madhuri Dixit in NETFLIX show, now notice sent from fans

Mumbai: NetFlix  एक ऐसा OTT प्लेटफोर्म है जिसपर कॉन्टेंट की भरमार है।  आपको यहां पर हर तरह के कॉन्टेंट देखने को मिल जानते है बस एक सर्च की जरूत होती है। कई बार ऐसे शो भी आते है जो कि कंट्रोवर्सी पैदा करते है। कई बार शो  का कोई सीन या फिर डायलॉग बवाल  खड़ा कर देता है। ऐसा ही कुछ पॉपुलर शो 'बिग बैंग थियोरी' के साथ हुआ है। शो के एक सीन ने NetFlix  को बुरी तरह फंसा दिया है।

दरहसल शो के एक सीन में पॉपुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का अपमान था , यह बात माधुरी के एक बड़े फैन को पसंद नहीं आई और उन्होंने नेटफ्लिक्स को नोटिस भिजवा दिया. सीन में  माधुरी  दीक्षित के बारे में “आपत्तिजनक शब्दों” के इस्तेमाल का दावा किया गया है।

बता दें कि माधुरी के ये फैन और कोई नहीं बल्कि राइटर और पॉलीटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस भेजा है. विजय कुमार ने कानूनी नोटिस में शो  के सीजन-दो के पहले एपिसोड को हटाने के लिए कहा है, जिसमें माधुरी दीक्षित के बारे में टिप्पणी की गई है 

बता दें कि शो के पहले ही एपिसोड में (द बैड फिश पैराडाइम) में शील्डन कूपर का रोल निभा रहे जिम पारसन्स (Jim Parsons) माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय का गलत तरह से कंपैरिजन करते हैं.

दरहसल शो में जिम पारसन्स कहते हैं ऐश्वर्या राय गरीबों की माधुरी दीक्षित हैं. इसके जवाब में राज कुथरापल्ली के रोल में कुणाल नायर कहते हैं कि ऐश्वर्या राय देवी की तरह हैं और उनकी तुलना में माधुरी दीक्षित एक वैश्या. लीजेंड्री स्टार माधुरी दीक्षित के बारे में इस तरह के शब्द इस्तेमाल होने की वजह से मिथुन को गुस्सा आया और उन्होंने नेटफ्लिक्स को नोटिस थमाया.

कानूनी नोटिस में, कुमार ने कहा कि पात्र द्वारा की गई टिप्पणी न केवल आपत्तिजनक है बल्कि मानहानिकारक भी है। उन्होंने नेटफ्लिक्स से उक्त एपिसोड को हटाने का अनुरोध किया। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को बढ़ावा देने के लिए कानूनी कार्रवाई का सामना करने की बात कही। कानूनी नोटिस मुंबई में नेटफ्लिक्स के कार्यालय में भेजा गया है। इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए नेटफ्लिक्स से संपर्क नहीं हो पाया।.