'गदर 2' को टक्कर दे रही है आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2, पहले सप्ताहांत में कर ली इतनी कमाई

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

फिल्म  2019 में आई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है।

Ayushmann Khurrana's 'Dream Girl 2' is competing with 'Gadar 2'

मुंबई: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म  ‘ड्रीम गर्ल 2 सनी देओल की ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ को टक्कर देते हुए सिनेमाघरों में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है।  फिल्म ने रिलीज के बाद पहले सप्ताहांत में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40.71 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।

फिल्म को राज शांडिल्य ने निर्देशित  किया है.  फिल्म  2019 में आई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है। इसका निर्माण एकता कपूर की कंपनी ‘बालाजी मोशन पिक्चर्स’ के बैनर तले किया गया है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ में एक बार फिर आयुष्मान खुराना पूजा के किरदार में दिलों के टेलीफोन बजाने में सफल रहे हैं. इस फिल्म को भी इसके पहले पार्ट की तरह ही ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है इसी के साथ सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए खूब ऑडियंस पहुंच रही है.

निर्माण कंपनी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व नाम ट्विटर) खाते पर बॉक्स ऑफिस कमाई की जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘‘ ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के तीसरे दिन 16 करोड़ रुपये की कमाई की जिससे इसकी बॉक्स ऑफिस कमाई 40.71 करोड़ रुपये हो गई है।’’

‘ड्रीम गर्ल 2’  में आयुष्मान ने करम का किरदार निभाया है जो अपने प्यार परी से शादी करने के लिए अधिक पैसे कमाना चाहता है। इसके लिए वह रूप बदलकर ‘पूजा’ (लड़की) बनने का फैसला करता है। परी का किरदार अनन्या पांडे ने निभाया है।

‘ड्रीम गर्ल 2’ में परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, अभिषेक बनर्जी, मंजोत सिंह और सीमा पाहवा जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।