Gurdas Maan News: पंजाबी सिंगर गुरदास मान के इमोशनल इंटरव्यू पर सिख संगठनों में भारी विरोध

Rozanaspokesman

मनोरंजन, पॉलीवुड

संगठनों ने कहा- लेकिन हम उसे कानूनी सजा देंगे. गुरदास मान इंटरव्यू में सिर्फ एक्टिंग कर रहे थे...

Gurdas Maan News: Huge protest in Sikh organizations on the emotional interview of Punjabi singer Gurdas Maan

Gurdas Maan News:जालंधर के नकोदर स्थित बाबा मुराद शाह जी की दरगाह के मुख्य सेवादार पंजाबी गायक गुरदास मान के माफी मांगने के बाद सिख संगठनों ने आज जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सिख संगठनों ने कहा कि गुरदास मान भावुक नहीं थे, बल्कि दिखावा कर रहे थे. वह सिर्फ रोकर खुद को सच्चा साबित करना चाहते थे। लेकिन हम किसी भी तरह के शो से डरते या पीछे हटते  नहीं हैं।'

सिख संगठन आवाज-ए-कौम के नेता हरजिंदर सिंह ने कहा कि गुरदास मान के अमेरिकी निकाय द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद, वह साक्षात्कार के दौरान भावुक हो गए और खुद को बचाना चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं होगा, गुरदास मान को उसकी उचित सजा मिलेगी. संगठनों ने आगे कहा कि इंटरव्यू सिर्फ प्लानिंग के तहत किया गया है, जिससे वह सिर्फ सिख समुदाय की सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं.

गुरुओं के अपमान के लिए कोई माफी नहीं

संगठनों ने कहा- लेकिन हम उसे कानूनी सजा देंगे. गुरदास मान इंटरव्यू में सिर्फ एक्टिंग कर रहे थे, क्योंकि वो एक एक्टर हैं. गुरदास मान अपनी गलती नहीं मान रहे हैं, वह कह रहे हैं कि अगर आपको लगता है कि मैंने गलती की है तो मैं माफी मांगता हूं.

लेकिन मैंने अपनी ओर से कुछ भी गलत नहीं किया है.' किसी भी देश में गुरदास मान का शो होगा, हम उसका विरोध करेंगे और सिख भाइयों से भी अपील की जाएगी कि वे गुरदास मान के शव को अस्वीकार कर दें. गुरुओं का अपमान करने का कोई बहाना नहीं है।