'लाइगर' की शूटिंग के दौरान घायल हुए थे विजय देवराकोंडा , अब चोट हुई पूरी तरह ठीक !

Rozanaspokesman

मनोरंजन, टॉलीवुड

आपको बता दें, 'लाइगर' फिल्म में बॉक्सर की भूमिका निभाने के लिए विजय देवरकोंडा को टफ ट्रेनिंग और जबरदस्त एक्सरसाइज करनी पड़ी थी

Vijay Devarakonda was injured during the shooting of 'Liger', now injury is completely fine

Mumbai : फिल्म "गीता गोविंदा"  से सबके दिलो को जीत लेनेवाले विजय देवराकोंडा को शायद हो कोई नहीं जनता होगा। वो साऊथ की फिल्मों में लगातार काम करते आ रहे है। हालही में उन्होंने फिल्म ' लाइगर ' से बॉलीवुड में भी अपना दमदार डेब्यू किया है।  बता दें कि फिल्म लाइगर की शूटिंग करते समय विजय को कुछ चोटे लग गयी थी। आठ महीने के रिहैबिलिटेशन बाद  वो अब ठीक हो गए है 

कंधे  पर लगी थी  चोट 
आपको बता दें, 'लाइगर' फिल्म में बॉक्सर की भूमिका निभाने के लिए विजय देवरकोंडा को टफ ट्रेनिंग और जबरदस्त एक्सरसाइज करनी पड़ी थी।  फिल्म में कई कई फाइट सीन्स देखने को मिले थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी। विजय देवरकोंडा अब पूरी तरह से ठीक हैं जिसके बारे  में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस  को बताया  है। 

इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

'लाइगर' एक्टर विजय देवरकोंडा ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर  की  है जिसमें उन्होंने अपने इस चोट को लेकर अपडेट दिया है. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'आठ महीने के बाद पीठ लगभग ठीक हो गई है. जानवर अब बाहर आने के लिए तैयार है. लंबे समय तक उसे पिंजरे में रखा गया है. कड़ी मेहनत करो और हर किसी को प्यार करो. ' विजय की ये पोस्ट उनके फैंस को राहत जरूर दे रही होगी कि वो अब पूरी तरह से ठीक हैं.