'Om Bheem Bush' Movie OTT Release Update: जाने किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी तेलुगु कॉमेडी फिल्म 'ओम भीम बुश'

Rozanaspokesman

मनोरंजन, टॉलीवुड

बात अगर फिल्म की करे तो यह एक कॉमेडी मनोरंजक फिल्म है, जिसका निर्देशन श्री हर्षा कोनुगांती ने किया है।

'Om Bheem Bush' Movie OTT Release Date & Plateform Update News In Hindi

'Om Bheem Bush' Movie OTT Release Update: मोस्ट अवेटेडेट तेलुगु कॉमेडी फिल्म ओम भीम बुश आज यानी 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म के ट्रेलर ने लोगों का जीता था, ऐसे में फिल्म को भी प्यार मिलने की उम्मीद है. फिल्म में श्री विष्णु, प्रियदर्शी, राहुल रामकृष्ण, प्रीति मुकुंदन और आयशा खान मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही श्रीकांत अयंगर, आदित्य मेनन, राचा रवि और कई अन्य लोग सहायक भूमिकाओं में नजर आए हैं। 

About Film

'Madgaon Express' Movie OTT Release Update: जाने किस OTT प्लैटफॉम पर रिलीज़ होगी कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस '

बात अगर फिल्म की करे तो यह एक कॉमेडी मनोरंजक फिल्म है, जिसका निर्देशन श्री हर्षा कोनुगांती ने किया है। वहीं संगीत सनी एमआर द्वारा तैयार किया गया है जबकि छायांकन राज थोटा द्वारा किया गया है और इसे विजय वर्धन द्वारा संपादित किया गया है। फिल्म का निर्माण वी सेल्युलाइड बैनर के तहत सुनील बलुसु ने किया है।

बात अगर फिल्म की कहानी की करें तो यह तीन दोस्त कृष्ण कंठ (श्रीविष्णु), विनय गुम्मदी (प्रियदर्शी), माधव रेलांगी (राहुल रामकृष्ण)  की कहानी है, जो वैज्ञानिक बनने की इच्छा रखते हैं। तो इस सफर में उन्हें क्या-क्या परेशानियां मिलती है यह देखना दिलचस्प होगा.  फिल्म आपके भरपूर मनोरंजन का वादा करती है. 

'Om Bheem Bush' Movie OTT  Release Date & Plateform Update

लंबे इंतजार के बाद फिल्म  शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो है.  वहीं कई ऐसे लोग भी जो अपने बीजी शेडयूल की वजह से इस  फिल्म का मजा सिनेमाघरों में नहीं उठा पाएंगे. ऐसे  में लोग इस  फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारें में जानना चाहेंगे. तो आज आपको इस  फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारें में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि फिल्म कब और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.

Swatantrya Veer Savarkar' OTT Release: जाने किस OTT प्लैटफॉम पर रिलीज़ होगी रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर'

 आपको बता दें कि फिल्म ओम भीम बुश ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज की जाएगी.  हालाकि इसके निर्माताओं ने फिल्म के ओटीटी रिलीज की तारीख की कोई जानकारी अभी नहीं दी है.  आमतौर पर कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के 40-45 दिनों के बाद ओटीटी पर रिलीज की जाती है. तो जैये ही फिल्म के ओटीटी रिलीज की तारीख सामने आएगी हम आपको इसके बारें में अपडेट कर देंगे. इसके लिए आप हमारे पेज के साथ बने रहे.


(For more news apart from ''Om Bheem Bush' Movie OTT  Release Date & Plateform Updatein hindi,  stay tuned to Rozana Spokesman)