मनोरंजन इंडस्ट्री को लगा एक और झटका, मलयालम एक्टर कोल्लम सुधी की कार एक्सीडेंट में मौत

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

मलयालम एक्टर कोल्लम सुधी का सड़क हादसे में सोमवार तड़के निधन हो गया। इस दुर्घटना में तीन अन्य कलाकार भी घायल हुए हैं।

Malayalam actor Kollam Sudhi dies in a car accident

केरल: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है, हालही में  में आदित्य सिंह राजपूत से लेकर वैभवी उपाध्याय सहित कई स्टार्स की अलग-अलग कारणों से हुई मौत ने सभी को झटका दिया था। वहीं अब मलयालम एक्टर कोल्लम सुधी का सड़क हादसे में सोमवार तड़के निधन हो गया। इस दुर्घटना में तीन अन्य कलाकार भी घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 39 साल के Kollam Sudhi की कार का त्रिशूर के कैपमंगलम में सोमवार तड़के करीब 4:30 बजे एक्सीडेंट हो गया।

पुलिस ने बताया कि कार में सुधी (39), उल्लास अरूर, बीनू आदिमाली और महेश सवार थे, सुबह करीब साढ़े चार बजे कैपामंगलम में कार एक ट्रक से टकरा गई। यह आमने-सामने की टक्कर थी। उन सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां सुधी ने दम तोड़ दिया, अन्य तीन का इलाज जारी है।’’

इस बीच, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सुधी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

सुधी ने कई धारावाहिकों में हास्य भूमिकाएं निभाई थीं, जिसमें लोगोंने उन्हें खूब पसंद किया था। उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। कोल्लम सुधी ने 2015 में रिलीज 'कंथारी' के साथ अपनी ऑनस्क्रीन शुरुआत की। उन्हें 'कट्टप्पनयिले ऋत्विक रोशन', 'कुट्टानदन मारप्पा', 'थिएटा रप्पाई', 'वाकाथिरिवु', 'एन इंटरनेशनल लोकल स्टोरी', 'एस्केप', 'केसु ई वेदीन्ते नाधन' और 'स्वर्गथाइल कट्टुरुम्बु' जैसी फिल्मों में देखा गया था।