सिल्वर स्क्रीन की इन हस्तियों ने डिप्रेशन में आकर तीन साल में गंवाई जान!

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

पिछले तीन सालों से दर्जनों कलाकार मौत को गले लगा चुके हैं। ज्यादातर मामलों में इसका कारण अवसाद था।

celebrities of the silver screen lost their lives in three years due to depression

नई दिल्ली : 'सपनों का शहर' मुंबई, जहां हर दिन लाखों लोग अपनी आंखों में कई सपने लेकर आते हैं। खास बात यह है कि हर पल रोशनी से भरपूर यह शहर कभी सोता नहीं है। इस शहर की चकाचौंध के पीछे एक गहरा अंधेरा है जिसमें कई अनसुलझी कहानियां दबी हुई हैं। सपनों के शहर में जब सारे सपने टूट कर राख हो जाते हैं, जब दर्द हद से ज्यादा हो जाता है तो लोग जिंदगी को अलविदा कहने का फैसला कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ हो रहा है टीवी की दुनिया में, जहां पिछले तीन सालों से दर्जनों कलाकार मौत को गले लगा चुके हैं। ज्यादातर मामलों में इसका कारण अवसाद था।

आकांक्षा दुबे

ताजा मामला भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का है, जिन्होंने रविवार, 26 मार्च 2023 को वाराणसी के एक होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली। आकांक्षा दुबे ने कई भोजपुरी गायकों और अभिनेताओं के साथ काम किया है। जांच के बाद एक्ट्रेस के कपड़ों पर स्पर्म पाया गया। इसके साथ ही दिवंगत आकांक्षा के परिवार ने भोजपुरी डायरेक्टर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर एक्ट्रेस की हत्या का आरोप लगाया।

तुनिषा शर्मा

20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को अपने शो 'अली बाबा ' के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी आत्महत्या का आरोप उनके  बॉयफ्रेंड और सह-कलाकार शिजान खान पर लगाया गया था। तुनिषा शर्मा की मां ने कहा कि तुनिषा शर्मा और शिज़ान खान एक रिश्ते में थे और उनकी मृत्यु से 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हो गया। तुनिषा ने शिज़ान से शादी करने के लिए उर्दू सीखना भी शुरू कर दिया था लेकिन उसके धोखे ने अभिनेत्री को तोड़ दिया अलग होने के बाद तुनिषा डिप्रेशन में चली गईं और इसके बाद एक एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर ली.

कुशल पंजाबी

26 दिसंबर 2020 को 42 साल की उम्र में फिल्म और टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगाकर दुनिया को अलविदा कह दिया। कुशल ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा था कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। वह काफी समय से डिप्रेशन में थे और इसकी वजह यह थी कि उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी। इसके अलावा उनके पास कोई काम नहीं था.

संदीप नाहर

टीवी और बॉलीवुड एक्टर संदीप नाहर ने 15 फरवरी 2021 को अपने गोरेगांव स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले संदीप नाहर ने 10 मिनट का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपना दर्द पूरी दुनिया के साथ साझा किया। संदीप ने बताया था कि वह अपनी पत्नी कंचन शर्मा की वजह से काफी परेशान थे। यह कदम उठाने से पहले भी उसका अपनी पत्नी से काफी झगड़ा हुआ था. उन्होंने अपनी पत्नी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

सेजल शर्मा

अपने जीवन में संघर्षों से तंग आकर सेजल शर्मा ने 24 जनवरी 2020 को आत्महत्या कर ली। अगस्त 2019 में अपने अभिनय करियर का पहला टीवी शो हैप्पी है जी बंद होने के कारण सेजल शर्मा डिप्रेशन में चली गईं। सेजल के घर पर एक सुसाइड नोट मिला। नोट में उन्होंने बताया कि वह पिछले डेढ़ महीने से डिप्रेशन में थे। काम न मिलने से भी परेशान थे। इसके अलावा सेजल के पिता की तबीयत भी ठीक नहीं थी जिसके चलते वह मानसिक तनाव से गुजर रही थीं।