राजस्थान : अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी 63 देशों की फिल्में

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

इस दौरान विभिन्न कार्यशालाओं में 200 से अधिक लेखक और निर्माता भाग लेंगे और फिल्मों से संबंधित विषयों पर संगोष्ठी भी होगी।

Rajasthan: Films from 63 countries will be screened at International Film Festival

जयपुर : पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ‘जेआईएफएफ’ शुक्रवार से जयपुर में शुरू होगा, जिसमें 63 देशों की 282 फिल्में दिखाई जाएंगी। जेआईएफएफ के संस्थापक हनु रोज ने बताया कि उद्घाटन समारोह महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में होगा जिसमें ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज, हॉलीवुड स्टार पामेला स्मिथ और सुमति राम शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान 63 देशों की 282 फिल्में पांच स्क्रीन पर दिखाई जाएंगी। हनु ने कहा कि उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री, निर्देशक और पटकथा लेखिका अपर्णा सेन को जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 2023 के ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न कार्यशालाओं में 200 से अधिक लेखक और निर्माता भाग लेंगे और फिल्मों से संबंधित विषयों पर संगोष्ठी भी होगी।