एल्विश यादव बने 'Bigg Boss OTT 2' के विनर, घर में एंट्री लेते ही हिला दिया था पूरा सिस्टम

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

एल्विश ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के घर में घुसते ही पूरा सिस्टम हिला दिया था।

Elvish Yadav became the winner of 'Bigg Boss OTT 2

नई दिल्ली-  देश के मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 शो के विजेता बन गए हैं। वाइल्ड कार्ड एंट्री एल्विश यादव ने शो जीत लिया है। बिग बॉस के इतिहास में एल्विश पहले ऐसे प्रतियोगी हैं, जिन्होंने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने के बावजूद बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की। एल्विश यादव ने बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की इनामी राशि भी जीत ली है.

पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन कल वो पल आया जब इस रियलिटी शो के विजेता की घोषणा कर दी गई.  विनर एल्विश यादव बने.  फिनाले में यूट्यूबर अभिषेक मल्हान दूसरे और भोजपुरी क्वीन मनीषा रानी तीसरे स्थान पर रहीं।

कौन है एल्विश यादव ?

 गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश यादव 26 साल के हैं और उनकी यूट्यूब पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एल्विश ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के घर में घुसते ही पूरा सिस्टम हिला दिया था। उनके वन लाइनर्स और पंच ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड में रहे है । एल्विश ने 2016 में अपना करियर शुरू किया, उनके 3 यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोअर्स हैं।  एल्विश यादव बिग बॉस के विनर बन चुके हैं. शो के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने विनर की ट्रॉफी अपने नाम की है. 

यूट्यूब पर एल्विश के 3 अलग चैनल हैं. सभी चैनल्स पर उनके मिलियन्स में फॉलोअर्स हैं. 'Elvish Yadav Vlogs' पर वो रोजाना के अपडेट्स Vlog शेयर करते हैं, जबकि 'Elvish Yadav' पर वो अपनी शॉर्ट फिल्में डालते हैं.   एल्विश यादव सेलेब्स की रोस्टिंग वीडियोज भी बनाते हैं, जिसके लिए वो सबसे ज्यादा फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर भी एल्विश के 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश हर महीने यूट्यूब से करीब 8 से 10 लाख रुपये कमाते हैं. यूट्यूब के अलावा एल्विश के कई दूसरे बिजनेस भी हैं, जिनसे वो मोटी कमाई करते है।