अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शुरू की नई गैर-लाभकारी पहल 'सेवा' , जरुरतमंदो की करेंगे मदद

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

दोनों ने कहा, "'सेवा' का काम किसी विशेष विषय तक ही सीमित नहीं रहेगा।

Anushka Sharma and Virat Kohli start new non-profit initiative 'Seva', will help the needy

मुंबई : स्टार जोड़ी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बुधवार को अपने-अपने फाउंडेशन के विलय की घोषणा की और 'सेवा' (एसईवीवीए) नाम से एक नई पहल शुरू की। अनुष्का और क्रिकेटर विराट कोहली ने कहा कि नई पहल लोगों की जरूरत में मदद करेगी और यह किसी खास विषय तक ही सीमित नहीं है।

दोनों ने कहा, "'सेवा' का काम किसी विशेष विषय तक ही सीमित नहीं रहेगा। यह गैर लाभकारी संगठन मानवता का समर्थन करते हुए सामाजिक कल्याण के प्रयास जारी रखेगा, जो आज समय की जरूरत है।"विलय से पहले,अनुष्का के फाउंडेशन को 'अनुष्का शर्मा फाउंडेशन' और कोहली के फाउंडेशन को 'विराट कोहली फाउंडेशन' कहा जाता था।

नई पहल के माध्यम से कोहली खेल क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देना जारी रखेंगे और उन्हें प्रायोजित भी करेंगे। वहीं, उनकी  अनुष्का शर्मा (34) भी पशु कल्याण क्षेत्र से जुड़ी रहेंगी।