'Bengal1947' Movie OTT Release Update: जाने किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी देवोलीना भट्टाचार्जी की फिल्म 'बंगाल 1947'

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

बात अगर फिल्म की कहानी की करें तो फिल्‍म बंगाल के ऐतिहासिक विभाजन के दौर में एक प्रेम कहानी पर आधारित है।

'Bengal1947' Movie OTT Release Date & platform Update news in hindi

'Bengal1947' Movie OTT  Release Update: इंडियन टीवी की गोपी बहु यानी देवोलीना भट्टाचार्जी की डेब्यू पीरियड ड्रामा फिल्म 'बंगाल 1947: एन अनटोल्ड लव स्टोरी' आज यानी 29 मोर्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.  बंगाल 1947 एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जो हमें 1947 के बंगाल में ले जाती है.  फिल्म का ट्रेलर यह स्पष्ट करती है  फिल्म विभाजन की भयावह अराजकता के बीच प्यार की स्थायी ताकत की खोज को दिखाती है.  

''3rd OCTOBER'' Movie OTT Release Update: जाने किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी फिल्म "3rd October"

About Film

फिल्म आकाशादित्य लामा द्वारा लिखित और निर्देशित है. वहीं  फिल्म का निर्माण COMFED प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और THINK TANK ग्लोबल तले किया गया है, जिसका नेतृत्व सतीश पांडे, ऋषभ पांडे और आकाशादित्य लामा करते हैं. फिल्म में संगीत अभिषेक रे ने दिया है. फिल्म में स्टारकास्ट की बात करें तो  इसमें देवोलीना भट्टाचार्जी, ओंकार दास मानिकपुरी, आदित्य लाखिया, अंकुर अरमाम और कई अन्य  अहम रोल  में हैं.

'Crew' Movie OTT Release Update: जाने किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी करीना कपूर की फिल्म 'Crew'

बात अगर फिल्म की कहानी की करें तो फिल्‍म बंगाल के ऐतिहासिक विभाजन के दौर में एक प्रेम कहानी पर आधारित है। देवोलीना ने अपने इंस्‍टाग्राम पर फिल्‍म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'देश के विभाजन की उथल-पुथल और अराजकता के बीच, इस महाकाव्‍य वाली प्रेम कहानी का गवाह बनें।' 

देवोलीना भट्टाचार्जी ने फिल्म 'बंगाल 1947'  एन अनटोल्ड लव स्टोरी' के विषय पर बात करते हुए कहा था कि,'यह फिल्म विभाजन की भयावह अराजकता के बीच प्रेम की स्थायी शक्ति की खोज करते हुए एक दृश्य उत्कृष्ट कृति होने का वादा करती है। जबकि दर्शकों ने पहले विभाजन पर प्रेम कहानियां और ऐतिहासिक नाटक देखे हैं पर यह फिल्म पूरी तरह अलग है। 

'Bengal1947' Movie OTT  Release Date & Platform Update

'Yes Papa' Movie OTT Release Update: जाने किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी फिल्म 'Yes Papa'

लंबे इंतजार के बाद फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो है.  वहीं कई ऐसे लोग भी जो अपने बीजी शेड्यूल की वजह से इस  फिल्म का मजा सिनेमाघरों में नहीं उठा पाएंगे. ऐसे में लोग इस  फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारें में जानना चाहेंगे. तो आज आपको इस  फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारें में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि फिल्म कब और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.

बता दें कि फिलहाल फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारें में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. आमतौर पर कोई भी फिल्म  40-45 दिनों तक सिनेमाघरों में चलने के बाद ही ओटीटी पर रिलीज की जाती है. पर आप चिंता ना करें जैसे ही फिल्म  के ओटीटी रिलीज के बारे में कोई अपडेट सामने आएगी हम आपको इसकी जानकारी दे देंगे. इसके लिए आप हमारे पेज के साथ बने रहे.

(For more news apart from 'Bengal1947' Movie OTT  Release Date & platform Update news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)