Munawar Faruqui News: क्या आप जानते हैं बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर से जुड़ी ये खास बातें, नेट वर्थ करेगा हैरान

Rozanaspokesman

अन्य, पॉजीटिव स्टोरी

मुनव्वर का पुरा नाम मुनव्वर इकबाल फारुकी है. उनका जन्म  28 जनवरी 1992 को एक गुजराती मुस्लिम परिवार में हुआ . 

Special things related to Bigg Boss 17 winner Munavwar faruqui , net worth

Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui:  स्टैंडअप कॉमेडी करके लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले मुनव्वर फारूकी ने  बिग बॉस 17 का ताज अपने नाम कर लिया. सलमान खान ने 28 जनवरी की रात बिग बॉस 17 का विनर अनाउंस किया और मुनव्वर को बिग बॉस की ट्रॉफी दी. यह ट्रॉफी जीत मुनव्वर फारुकी ने इतिहास रच दिया.  वहीं उनके चाहने वालों के खुशी का भी ठिकाना नहीं. सभी उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे हैं. 

इस बीच उनका एक वीडियों भी सामने आया है जिसमें वो बिग बॉस की ट्रॉफी लेकर डोंगरी पहुंचे तो लाखों लोग उनका स्वागत करने  के लिए इंताजार कर रहे थे. वीडियो में मुनव्वर अपने चाहने वालों से घिरे नजर आ रहे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि जो मुनव्वर आज लोगों के दिलो पर राज करता है, एक लग्जरी लाइफ जीता है उसने अपनी जिंदगी में कितने संघर्ष किये हैं.  वो कैसे आज इस मुकाम तक पहुंचा हैं. तो चलिए आज आपको आपके फेवरेट मुनव्वर से जुड़ी कुछ अनसुनी बाते बताते हैं ...

 मुनव्वर फारूकी से जुड़ी खास बातें

-बता दें कि सभी के चहिते मुनव्वर का पुरा नाम मुनव्वर इकबाल फारुकी है. उनका जन्म  28 जनवरी 1992 को एक गुजराती मुस्लिम परिवार में हुआ . 

-मुनव्वर फारुकी का जीवन गरीबी में बीता है. आर्थिक तंगी के कारण उन्हें वो 5वीं कक्षा के बाद ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. छोची सी उम्र में ही अपनी जरुरतों को पुरा करने के लिए उन्हों ने काम करना शुरू कर दिया था. 

-बता दें कि मुनव्वर जब 14 वर्ष के थो तो उनकी मां की आत्महत्या से मृत्यु हो गई थी.  यह उनके लिए सबसे बुरा फेस था.

-बाद वो मुम्बई आ गए थे और यहां पर छोटे मोटे काम कर अपनी जरुरतों को पुरा किया करते थे.  इस बीच वो गायकी, रैपिंग और कॉमेडी करके अमपा मन बहलाया करते थे जो बाद में उनका  करियर बन गया.

-साल 2020 में मुनव्वर ने अपने  यूट्यूब  चैनल पर  " दाऊद, यमराज और औरत " नाम से  स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो अपलोड किया था जिसके बाद वो सुर्खियों में आए थे. साल 2020 में ही उन्होंने गाने 'जवाब' से गायकी के दुनिया में भी अपना पहला कदम रखा था.

-2021 को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर " घोस्ट स्टोरी" नाम से  स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो अपलोड किया .बता दें कि मुनव्वर अपनी शोज की वजह से कई विवादों में भी घिर चुके हैं.

-मुनव्वर आनेवाली कठिनाईयों का सामना करते हुए आगे बढ़ते रहे . इसस दौराम सफलता उनके कदम चुमते रहे. लोग उनसे जुड़ते जा रहे थे. 

-मुनव्वर के करियर में सबसे बड़ा मोड़ कंगना रनौत की रियालिटी शो लॉक अप के बाद आया. वो इस शो में  आम कंटेस्टेंट  बनकर आए थे. पर उन्होंने इस शो में रहकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाते गए और वो इस शो के विनर भी बने. 

-लॉक अप जीतने के बाद मुनव्वर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते ही रहा.  मुनव्वर कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए. 

-पिछले साल 2023 में मुनव्वर टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 17 में आए। तीन महीने से ज्यादा दिन इस घर में रहकर मुनव्वर ने शो की विजेता का ताज अपने नाम कर लिया. 

-अपने 32 वें बर्थडे पर मुनव्वर ने वो सब हासिल कर लिया जो उसने कभी बस सोचा होगा. 

अगर बात आज मुनव्वर की कुल नेटवर्थ की करे तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसकी कुल नेटवर्थ 8 करोड़ रूपये है.