भाइयों के ज़मीनी विवाद के मामले को साम्प्रदायिक कोण दे किया जा रहा वायरल, Fact Check रिपोर्ट

Rozanaspokesman

यह वीडियो अलवर का तो है पर मामला ज़मीनी विवाद से जुड़ा हुआ है।

The matter of brothers' land dispute is being made viral by giving it a communal angle, Fact Check report

RSFC (Team Mohali)-  सोशल मिडिया पर 2 गुटों में ज़बरदस्त खुनी संघर्ष का वीडियो वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि मामला राजस्थान के अलवर से सामने आया है जहाँ विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा हिन्दू परिवार के घर में घुसकर मारपीट की गई है। इस वीडियो को वायरल करते हुए धार्मिक नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।

X अकाउंट Dilip Kumar Singh ने वायरल हो रहा वीडियो साझा करते हुए लिखा, "अलवर में मुसलमानों ने हिंदुओं को घरों में घुस कर लाठी डंडों से मारा ?"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। यह वीडियो अलवर का तो है पर मामला ज़मीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। इस मामले में दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं और दोनों पक्ष हिन्दू समाज से है। 

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और एक तरफ "थानागाजी" और दूसरी तरफ "Thanagazi News Network" का लोगो प्रकाशित पाया।

हमने इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए कीवर्ड सर्च किया और हमें यह असल वीडियो Thanagazi News के आधिकारिक Youtube अकाउंट पर 18 जनवरी 2024 का प्रकाशित पाया। अकाउंट ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा था, "आखिर गुनहगार कोण"

इस पेज पर वीडियो को लेकर ज्यादा जानकारी न मौजूद होने पर हमने पेज के एडमिन से सम्पर्क किया। पेज के एडमिन गोपेश शर्मा ने हमारे साथ बात करते हुए बताया कि यह मामला दो भाइयों के बीच ज़मीन को लेकर हुई मारपीट का है। गोपेश ने कहा, "मामला अलवर के थानागाजी कस्बे का है जहाँ दो भाई ज़मीन को लेकर खुनी संघर्ष कर रहे हैं। इस मामले में पीड़ित परिवार के पिता का 2016 में कत्ल कर दिया गया था और उसी का बदला लेने स्वरूप यह झगड़ा ज़मीन छुड़वाने को लेकर हुआ था। इस मामले में दोनों पक्ष हिन्दू समाज से हैं और इस मामले में कोई हिन्दू-मुस्लिम कोण नहीं है।"

बता दें इस जानकारी को लेकर खबर ढूंढने पर हमें कई रिपोर्ट मिली। मामले को लेकर प्रतिका की रिपोर्ट के अनुसार, "थानागाजी कस्बे के समीप खाकस्या की ढाणी में गुरुवार देर शाम पुस्तैनी जमीन, मकान व रंजिश को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। जिसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने शांति बहाली कर सभी घायलों को सीएचसी थानागाजी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर घायल चार लोगों को अलवर रैफर किया है।"

इस मामले को लेकर दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, "अलवर में पुराने मकान को लेकर परिवार के ही लोगों ने एक 70 साल के बुजुर्ग और 65 साल की महिला पर लाठियों से हमला कर दिया। बुजुर्ग हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा लेकिन लाठियों से पिटाई कर रहे चारों युवकों को जरा भी रहम नहीं आई। घटना गुरुवार शाम थानागाजी थाना क्षेत्र के बिहारीसर रोड पर दुहार चौगान में चीमा की ढाणी की है। मारपीट का VIDEO सामने आया है। मारपीट में एक ही परिवार के कुल 8 लोग घायल हो गए। गंभीर घायल 5 लोगों को जयपुर रेफर किया गया। सूचना पर पहुंची थानागाजी पुलिस ने 7 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। दोपहर तक किसी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं करवाया था।"

बता दें मामले को लेकर पुलिस अफसरों द्वारा भी वायरल दावों का खंडन किया गया है।

निष्कर्ष: रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। यह वीडियो अलवर का तो है पर मामला ज़मीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। इस मामले में दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं और दोनों पक्ष हिन्दू समाज से है।