Fact Check: आप सुप्रीमो ने नहीं की सीएम भगवंत मान की आलोचना, वायरल पोस्ट फर्जी है

Rozanaspokesman

असल वीडियो में अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री की नहीं बल्कि बीजेपी शासित गुजरात के मुख्य मंत्री भूपेंद्रभाई पटेल की आलोचना कर रहे थे।

Fact Check: AAP supremo did not criticize CM Bhagwant Mann, viral post is fake

RSFC (टीम मोहाली)- सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें दो वीडियो के कोलाज का इस्तेमाल किया गया है। एक वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को नाचते देखा जा सकता है और दूसरे वीडियो में अरविंद केजरीवाल को एक मुख्यमंत्री की आलोचना करते देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने सीएम भगवंत मान की आलोचना की है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को फर्जी पाया। असल वीडियो में अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री की नहीं बल्कि बीजेपी शासित गुजरात के मुख्य मंत्री भूपेंद्रभाई पटेल की आलोचना कर रहे थे।

वायरल पोस्ट

फ़ेसबुक यूज़र "Mandeep Singh Gill" ने 23 नवंबर, 2022 को एक वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "भगवंत मान की गुजरात में हो रही तारीफें"

इस पोस्ट को नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है।

पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले अरविंद केजरीवाल के वीडियो की तलाश शुरू की। यह पूरा वीडियो हमें  आम आदमी पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 22 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया मिला।

हमने पूरा वीडियो सुना और पाया कि अरविंद केजरीवाल हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल की आलोचना करते हैं। केजरीवाल कहते हैं, "ईसुदान गढवी युवा हैं, पढ़े-लिखे हैं, किसान के बेटे हैं, किसानों और बेरोजगारों के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं और दूसरी तरफ हैं भूपेंद्रभाई पटेल। उनके पास कोई ताकत नहीं है, वे कठपुतली सीएम हैं। वो अपना चपरासी नहीं बदल सकते।" "वे कर सकते हैं, वे चपरासी नहीं लगा सकते। पुरुष अच्छे हैं, लेकिन वे काम नहीं करते। वे कठपुतली सीएम हैं, कठपुतली सीएम की जरूरत है या शिक्षित सीएम की जरूरत है। कठपुतली सीएम की जरूरत नहीं है ..."

वायरल वीडियो को असल वीडियो में 22 मिनट 9 सेकंड से 23 मिनट 42 सेकंड के बीच सुना जा सकता है। साफ है कि आप सुप्रीमो सीएम मान की नहीं बल्कि गुजरात के सीएम भूपेंद्रभाई पटेल की बात कर रहे थे।

अगर मुख्यमंत्री भगवंत मान के डांस करते वीडियो की बात करें तो कीवर्ड सर्च से हमें इस मामले से जुड़ी कई खबरें मिलीं। बता दें कि ये वीडियो गुजरात का है और ये अक्टूबर का है जब भगवंत मान गुजरात गए थे। रोज़ाना स्पोक्समैन ने इस मामले से जुड़ी ख़बर का वीडियो भी साझा किया था जिसे नीचे क्लिक कर देखा जा सकता है।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को फर्जी पाया। असल वीडियो में अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री की नहीं बल्कि बीजेपी शासित गुजरात के मुख्य मंत्री भूपेंद्रभाई पटेल की आलोचना कर रहे थे।