Fact Check: भाजपा का झंडा लेकर Asia Cup देख रहे पार्टी के समर्थक? जानें तस्वीर का असल सच

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है।

Fact Check: Party supporters watching Asia Cup with BJP flag? Know the real truth of the picture

आरएसएफसी (टीम मोहाली)- 3 सितंबर 2023 को हुआ Asia Cup में भारत-पाकिस्तान के बीच का महामुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा और  इससे दोनों देशों के समर्थक बेहद निराश हुए। इस मैच को लेकर बहुत सारी चीज़ें सोशल मीडिया पर वायरल हुई और इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक स्टेडियम के स्टैंड में भाजपा का झंडा और कुछ ही दुरी पर भारत का तिरंगा झंडा लगा देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर Asia Cup 2023 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में देखने को मिली। इस तस्वीर को साझा करते भाजपा सरकार पर निशाने साधे जा रहे हैं।

X अकाउंट Amit Rao ने वायरल तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "Congress supporters are watching match with Tricolour flag. BJP supporters are watching a match with the BJP flag. This is a clear difference in Ideology."

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल यह तस्वीर Asia Cup की नहीं बल्कि World Test Championship के फाइनल मुकाबले की थी जो इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को ध्यान से देखा और गूगल रिवर्स इमेज सर्च के जरिए इस तस्वीर का असल स्रोत खोजना शुरू किया।

वायरल यह तस्वीर Asia Cup की नहीं है

हमें यह तस्वीर Free Press Journal के 7 जून 2023 के आर्टिकल में प्रकाशित मिली। इस तस्वीर को साझा करते हुए शीर्षक दिया गया, "WTC Final: BJP Flag At The Oval Draws Mixed Reactions From Fans, Sparks Political Debate Among Netizens"

इस खबर के अनुसार यह तस्वीर World Test Championship के फाइनल मुकाबले की थी जो इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। यहां इस खबर में इंग्लैंड में रहते भारतीय प्रशंसको की बात की गई थी और साथ ही में इस मुकाबले के दौरान नज़र आई वायरल तस्वीर को लेकर ट्वीट और उनपर आई प्रतिक्रिआएं बताई गई थी।

यह तस्वीर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने ट्विटर पर 7 जून 2023 को तंजात्मक रूप देते हुए साझा की थी। इस ट्वीट को नीचे देखा जा सकता है।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल यह तस्वीर Asia Cup की नहीं बल्कि World Test Championship के फाइनल मुकाबले की थी जो इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।