रेल की पटरी पर फेंके गए सिलेंडर के इस वीडियो की असल सच्चाई पढ़ें

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने जब इस वीडियो को चेक किया तो पता चला कि यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि...

Read the real truth of this video of cylinder thrown on the railway track

आरएसएफसी (टीम मोहाली)- कुछ दिनों पहले उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। दुनिया के तमाम बड़े नेताओं ने इस हादसे में दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेन के नीचे फटा हुआ सिलेंडर देखा जा सकता है। इस वीडियो को हाल का बताकर वायरल कर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये ट्रेन हादसे साजिश के तहत हो रहे हैं।

फ़ेसबुक यूज़र जसपिंदर सिंह जस ने 6 जून, 2023 को एक वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ओह, किसी शरारती व्यक्ति ने चलती ट्रेन में विस्फोट करने और ट्रेन को पलटाने के इरादे से सिलेंडर फेंक दिया।"

इसी तरह, ट्विटर अकाउंट वी द पीपल ने एक वायरल वीडियो शेयर किया और दावा किया कि वीडियो हल्द्वानी का है जहां चलती ट्रेन के सामने एक भरा हुआ सिलेंडर फेंका गया। अकाउंट ने लिखा, "इन दिनों देश में हो रहे रेल हादसों के पीछे कहीं कोई साजिश तो नहीं है ?? वीडियो में दिखाएं मुताबिक हल्द्वानी में चलती ट्रेन के आगे एक व्यक्ति ने फेंका भरा गैस सिलेंडर ????" हमने यह भी पाया कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल कर रहे हैं।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने जब इस वीडियो को चेक किया तो पता चला कि यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि 1 साल पुराना है जब गंगाराम नाम के व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर खाली सिलेंडर फेंक दिया था।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इन वीडियो वाले पोस्ट को ध्यान से देखा। आपको बता दें कि वी द पीपल की इस पोस्ट पर @rpfnerizn नाम के अकाउंट से रिप्लाई करते हुए जानकारी दी गई कि ये वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और इसमें एक्शन भी हुआ है। खाते ने जवाब दिया, "श्रीमान उक्त वीडियो के सम्बन्ध में रेसुब चैकी हल्द्वानी के उनि0 के द्वारा बताया गया कि उक्त वीडियो दिनांक-05.07.22 (पुराना वीडियो है) जिसमें मुअसं-131/22 अंतर्गत धारा/174, 153 रेल अधिनियम सरकार बनाम गंगाराम के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया जा चुका है।"

जब हमने इस जानकारी के लिए की-वर्ड्स सर्च किया तो पाया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर चंद्रपाल सिंह ने भी वायरल दावे का खंडन करते हुए ट्वीट किया है। चंद्रपाल सिंह ने लिखा, "मैं IPF/RPF/ काठगोदाम NER. ट्रेन के नीचे सिलेंडर वाला वायरल वीडियो दिनांक 5.7.2022 का है जिसमें मामला रेल अधिनियम की धारा 153, 174 बनाम गंगाराम दर्ज है जिसमें शिकायत पत्र न्यायालय दाखिल किया जा चुका है मामला अभी न्यायालय विचाराधीन है।"

अब इस मामले को लेकर हमने इंस्पेक्टर चंद्रपाल सिंह से फोन पर बात की। हमारे साथ बात करते हुए इंस्पेक्टर ने कहा, "यह मामला हाल का नहीं बल्कि साल पुराना है जब एक व्यक्ति जो सिलेंडर भरने जा रहा था वह सामने से आ रही ट्रेन से डर गया और अपना सिलेंडर ट्रैक पर फेंक कर भाग गया।"

सांप्रदायिक रंग वाले दावों के बारे में पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा, "वह व्यक्ति हिंदू था और उसका नाम गंगाराम था। इस मामले में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है। आरोपी 2 महीने जेल में भी रहा।"

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने जब इस वीडियो को चेक किया तो पता चला कि यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि 1 साल पुराना है जब गंगाराम नाम के व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर खाली सिलेंडर फेंक दिया था।