Fact Check Today : हिंदुत्व को लेकर बोल रहे PM मोदी का वायरल यह वीडियो एडिटेड है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

असल वीडियो में PM मोदी ने हिंदुत्व को भाजपा चुनावी खेल खेलने का पता नहीं है कहा था।

Fact Check : This viral video of PM Modi speaking about Hindutva is edited

RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने इंटरव्यू का एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें बोलता सुना जा सकता है, "हिंदुत्व ये भारतीय जनता पार्टी का कभी चुनावीं नारा नहीं रहा है, हिंदुत्व ये हमारे लिए आर्टिकल ऑफ़ फ़ेथ है, ये चुनावीं खेल खेलने के लिए ताश का पत्ता है।”

अब इस वीडियो को वायरल करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए दावा किया जा रहा है कि PM ने हिंदुत्व को चुनाव जितने का भाजपा का पत्ता बताया है।

कांग्रेस वर्कर "Deepak Khatri" ने वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, "#हिंदुत्व भारतीय जनता पार्टी का कभी चुनावी नारा नहीं रहा है, ये चुनावी खेल खेलने के लिए एक ताश का पता है - नरेंद्र मोदी"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहा यह वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में PM मोदी ने हिंदुत्व को भाजपा चुनावी खेल खेलने का पता नहीं है कहा था। अब पुराने इंटरव्यू के वीडियो को एडिट कर वायरल किया जा रहा है।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने कीवर्ड सर्च के जरिए इस इंटरव्यू के मूल स्रोत को ढूंढना शुरू किया। 

वायरल क्लिप एडिटेड है

हमें असल वीडियो Zee News के Youtube अकाउंट पर 17 सितंबर 2022 का शेयर हुआ मिला। इंटरव्यू शेयर करते हुए सिरलेख दिया गया, "Deshhit : PM मोदी का 24 साल पुराना इंटरव्यू | PM Modi Interview With Zee News | 1998 | Hindi"

हमने इस इंटरव्यू को पूरा सुना और पाया कि इंटरव्यू में 10 मिनट 27 सेकेंड पर, वायरल हिस्सा शुरू होता है। इंटरव्यू में PM मोदी को साफ़ बोलते सुना जा सकता है, “हिंदुत्व ये भारतीय जनता पार्टी का कभी चुनावी नारा नहीं रहा है, हिंदुत्व ये हमारे लिए आर्टिकल ऑफ़ फ़ेथ है, ये चुनावी खेल खेलने के लिए ताश का पत्ता नहीं है.”

मतलब साफ़ था कि वायरल हो रहा यह वीडियो एडिटेड है।

निष्कर्ष: रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहा यह वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में PM मोदी ने हिंदुत्व को भाजपा चुनावी खेल खेलने का पता नहीं है कहा था। अब पुराने इंटरव्यू के वीडियो को एडिट कर वायरल किया जा रहा है।