Fact Check: यह CCTV फुटेज उमेशपाल हत्याकांड में फरार चल रहे गुड्डू मुस्लिम का नहीं, पढ़ें रिपोर्ट

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो गुड्डू मुस्लिम का नहीं है। पढ़ें स्पोक्समैन की पड़ताल..

Photo

RSFC (टीम मोहाली) - उमेशपाल हत्याकांड में फरार चल रहे गुड्डू मुस्लिम की तलाश जारी है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले गुड्डू के गुरु अतीक एहमद का उसके भाई के साथ पुलिस के सामने गोलियों से भूनकर कत्ल कर दिया गया था। अब गुड्डू की तलाश में एक CCTV कुछ नामी मीडिया हॉउस के द्वारा यह कहकर चलाया गया कि इसमें दिख रहा व्यक्ति गुड्डू मुस्लिम है और यह वीडियो ओडिशा से सामने आया है। 

इनमें से कुछ पोस्ट नीचे देखी जा सकती हैं।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो गुड्डू मुस्लिम का नहीं है।

पढ़ें स्पोक्समैन की पड़ताल..

पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने मामले को लेकर कीवर्ड सर्च किया तो हमारे सामने कुछ रिपोर्ट्स आई जिन्होंने वायरल हो रहे दावे का खंडन किया और साथ ही हमारे सामने एक ट्वीट आया जिसमें वायरल हो रहे CCTV में दिख रहे व्यक्ति का बयान शामिल था।

बता दें कि व्यक्ति ने खुद कैमरे के सामने आकर बयान देते हुए वायरल दावे का खंडन किया है। हमें पत्रकार गौरव सिंह सेंगर का ट्वीट मिला जिसका कैप्शन लिखा गया, "ओड़िशा गुड्डू मुस्लिम वाला आज का वायरल वीडियो फ़र्ज़ी है,वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने कैमरे पर आकर खंडन कर दिया है !!" 

इस वीडियो में व्यक्ति अपना नाम शेख हमीद मुहम्मद और अपने आप को ओडिशा के सुहेला जिले का रहने वाला बता रहा है जिससे यह तो साफ़ होता है कि वीडियो में गुड्डू मुस्लिम नहीं है। 

गुड्डू मुस्लिम और वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का कोलाज नीचे देखा जा सकता है।