Fact Check: नशे कर रही लड़कियों का यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2015 से वायरल है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

फ़ेसबुक पेज "AAP In News" के साथ 7 नवम्बर 2022 को वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "लो बचा लिया पंजाब नशों से.

Fact Check: This video of drunk girls is viral not recently but since 2015.

Punjab : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़कियों को नशे का सेवन करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हाल का है और पंजाब का है जहाँ लड़कों के अलावा लड़कियाँ भी नशों की चपेट में आ गई हैं। इस वीडियो को वायरल करते हुए आप सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2015 से वायरल है और इसका आप सरकार से कोई संबंध नहीं है।

वायरल पोस्ट

इस पोस्ट को नीचे क्लिक कर देखा जा सकता है।

फ़ेसबुक पेज "AAP In News" के साथ 7 नवम्बर 2022 को वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "लो बचा लिया पंजाब नशों से, तीन महीने में नशे ख़त्म करने के वादे करने वाले, नौजवान तो छोड़ो अब लड़कियाँ भी नशों की चपेट में आ गई है"

पड़ताल

पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और कीवर्ड सर्च के ज़रिए मामले को लेकर जानकारी ढूंढनी शुरू की।

वायरल हो रहा है वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है

हमें यह वीडियो कई पुराने पोस्ट पर अपलोड मिला। फ़ेसबुक यूज़र पत्रकार तरसेम सिंह गिल ने जुलाई 2018 में वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "लाइक की बजाय शेयर करो बहुत पंजाबी नौजवानों की तरह अब पंजाबी लड़कियाँ भी नशे की दलदल में आ गई है"

इसी तरह हमें यह वीडियो डेली मोशन पर 6 अप्रैल 2016 का अपलोड मिला।

सर्च करने पर हमें यह वीडियो फ़ेसबुक पर 2015 को भी शेयर किया गया मिला।

मतलब साफ़ था कि वायरल हो रहा है वीडियो हालिया नहीं बल्कि काफ़ी पुराना है और 2015 से वायरल होता आ रहा है। 

बता दें रोज़ाना स्पोक्समैन वीडियो की तिथि और जगह को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है पर इस बात की पुष्टि करता है कि वायरल हो रहा यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2015 से वायरल होता आ रहा है।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2015 से वायरल है और इसका आप सरकार से कोई संबंध नहीं है।

Claim- Recent Video Of Girls Doing Drugs In Punjab
Claimed By- FB Page AAP In News
Fact Check- Misleading