Fact Check: 'बेशर्म रंग' पर डांस कर रहे हैं पाकिस्तान के विदेश मंत्री?

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में बिलावल भुट्टो नहीं हैं। पढ़ें स्पोक्समैन की पड़ताल;

Fact Check: Pakistan's foreign minister is dancing on shameless color?

RSFC (टीम मोहाली) -सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग पर एक लड़की के साथ डांस करता नजर आ रहा है। अब दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो हैं, जो भारत के गोवा में शंघाई कोऑपरेशन समिट में हिस्सा लेने आए हैं। बता दें कि ये वीडियो गोवा का बताया जा रहा है।

ट्विटर अकाउंट Sidha_memer ने इस वीडियो को ट्वीट किया और लिखा, "Bilawal Bhutto Zardari to  perform on Besharam Rang in Shanghai Cooperation Organization (SCO) Summit. Location - Goa."

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में बिलावल भुट्टो नहीं हैं। पढ़ें स्पोक्समैन की पड़ताल;

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और कीवर्ड सर्च के जरिए मामले से जुड़ी खबरें तलाशनी शुरू कीं।

वीडियो में बिलावल भुट्टो नहीं हैं..

हमें इस वीडियो के बारे में कई पुरानी रिपोर्ट मिलीं, जो वायरल दावे का खंडन करती हैं। इन खबरों से यह साफ हुआ कि वायरल वीडियो हाल का बिल्कुल भी नहीं है।

वीडियो में कौन है?

वीडियो में पाकिस्तानी डांसर महरोज बेग हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री इनाया खान के साथ बेशर्म रंग गाने पर डांस किया है। इस डांस का असली वीडियो नीचे देखा जा सकता है।

बता दें कि इस डांस का विडिओ मेहरोज़ के यूट्यूब अकाउंट पर मौजूद है जिसे नीचे क्लिक कर देखा जा सकता है।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में बिलावल भुट्टो नहीं हैं। वीडियो में पाकिस्तानी डांसर महरोज बेग हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री इनाया खान के साथ बेशर्म रंग गाने पर डांस किया है।