अकाली नेताओं के लंदन घूमने की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल, फैक्ट चेक रिपोर्ट

रोजाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर हाल की नहीं है बल्कि 2016 की है

Old picture of Akali leaders visiting London goes viral with misleading claim

Claim

लोकसभा चुनाव 2024 में अकाली  दल को मिली भयंकर हार के बाद जहां विरोधी अकाली  दल पर तंज कस रहे हैं, वहीं एक तस्वीर सुखबीर बादल और हरसिमरत बादल की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उन्हें घूमते देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर हाल ही की है और यह दुबई की है जब चुनावों बाद के इन्होंने दुबई की यात्रा की।

Instagram अकाउंट ranglaa_punjabb ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "पंजाब बचाओ यात्रा के बाद सुखबीर और हरसिमरत अब दुबई बचाओ यात्रा के लिए तैयार"

रोजाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर हाल की नहीं है बल्कि 2016 की है जब नेता अपने परिवार के साथ लंदन घूमने गए थे। अब पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

Investigation

पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया।

वायरल तस्वीर पुरानी है

हमें यह तस्वीर Punjab Express के 31 अगस्त 2016 के लेख में प्रकाशित मिली। लेख प्रकाशित करते समय टाईटल लिखा गया था, "Sukhbir Badal, Harsimrat Badal’s London photo goes viral on social media"

मौजूद जानकारी के अनुसार यह तस्वीर अगस्त 2016 की है जब उस समय के पंजाब के डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल और यूनियन मंत्री हरसिमरत कौर बादल लंदन घूमने गए थे और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

बता दें कि हमें यह तस्वीर 2016 के कई फेसबुक पोस्टों पर शेयर की हुई मिली।

Conclusion

रोजाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर हाल की नहीं है बल्कि 2016 की है जब नेता अपने परिवार के साथ लंदन घूमने गए थे। अब पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

Result- Misleading

Our Sources

News Article Of Punjab Express Published On 31st August 2016

Meta Post Of ਆਜੋ ਕੁੱਤੇਖਾਣੀ ਕਰਾ ਲੋ Shared On 31st August 2016

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें  "Factcheck@rozanaspokesman.com"  पर ई-मेल करें।