गड्ढों से भरी सड़क का यह वायरल वीडियो भारत का नहीं चीन का है, Fact Check रिपोर्ट

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और भारत का नहीं बल्कि चीन का है।

Fact Check Old video of potholes on chinese road shared in the name of India

सोशल मीडिया पर गड्ढों से भरी सड़क का वीडियो वायरल हो रहा है और इसे भारत के लखनऊ का बताया जा रहा है। इस वीडियो को वायरल कर भारतीय प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट "हरजशनप्रीतमंदर" ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए इसे भारत के लखनऊ का बताया।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और भारत का नहीं बल्कि चीन का है। अब चीन के पुराने वीडियो को भारत का बताकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।

वायरल वीडियो चीन का है

हमें यूट्यूब पर 2020 में अपलोड किया गया यह वायरल वीडियो मिला। मिली जानकारी के मुताबिक ये वीडियो चीन का बताया जा रहा है।

इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने कीवर्ड सर्च किया तो हमें यह वीडियो चीनी वेबसाइट बिलिबिली पर अपलोड हुआ मिला। हमने पाया कि यह वीडियो 2020 में अपलोड किया गया था। वीडियो में लोगों को दूसरी भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में हमने पाया कि दुकानों पर लगे बिलबोर्ड चीनी भाषा में थे।

आपको बता दें कि इस वीडियो में एक ट्रक गुजरता दिख रहा है जिस पर JMC लिखा हुआ है। हमने पाया कि JMC एक चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी है। हमने यह भी पाया कि ड्राइवर बायीं ओर से वाहन चला रहे थे जबकि भारत में वाहनों को दाहिने हाथ पर चलाया जाता है।

मतलब साफ था कि वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि चीन का है और 2020 से वायरल हो रहा है।

निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और भारत का नहीं बल्कि चीन का है। अब चीन के पुराने वीडियो को भारत का बताकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।