Fact Check: नवजात और मां की मार्मिक तस्वीरें भ्रामक दावे के साथ वायरल

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है।

Fact Check: Touching pictures of newborn and mother viral with misleading claim

RSFC (Team Mohali)-  सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला नवजात बच्चे को दुलारती नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के कोटा में एक महिला को 11 साल बाद संतान का सुख मिला, लेकिन बच्चे को दुलारने के 2 मिनट बाद ही उस महिला की मौत हो गई।

फेसबुक पेज 30 मई 2023 को एक वायरल कोलाज शेयर किया और लिखा, "राजस्थान के कोटा में एक महिला को 11 साल बाद बच्चा होने का सुख मिला, लेकिन दुख की बात यह थी कि जब डॉक्टर ने कहा कि दोनों में से एक ही बच सकता है तो महिला ने बेटे को चुना और 2 मिनट बेटे को लाड़-प्यार करने के बाद महिला की मौत हो गई'

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। पढ़ें स्पोक्समैन की पड़ताल;

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इन दोनों तस्वीरों के कोलाज में शामिल तस्वीरों को एक-एक करके रिवर्स इमेज सर्च किया।

पहली तस्वीर

पहली तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह तस्वीर दिसंबर 2015 की एक पोस्ट में अपलोड की हुई मिली। फ़ेसबुक पेज Merve Tiritoğlu Şengünler Photography ने 14 दिसंबर, 2015 को वायरल तस्वीर को 'En güzel kaufzma' कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसका हिंदी में अनुवाद 'सबसे खूबसूरत मुलाकात' होता है।

इस पोस्ट के साथ कहीं ऐसा नहीं लिखा था कि मां बनने के बाद महिला की मौत हो गई थी। हमने इस पेज को चेक किया और पाया कि यह बच्चों की तस्वीरों के साथ शादियों की तस्वीरें शेयर करता है।

दूसरी तस्वीर

इस तस्वीर को रिवर्स इमेज करने पर हमें फेसबुक पेज Exotic Moments द्वारा 2021 में शेयर की गई इस तस्वीर का वीडियो मिला। कैप्शन का अनुवाद यहां था, "हर मां के जीवन का सबसे खूबसूरत पल"।

यहां भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि बच्चे को जन्म देने के बाद इस महिला की मौत हुई है।

क्या राजस्थान में हुआ था ऐसा मामला?

20 जनवरी 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुहानी नाम की एक महिला की अपनी बच्ची को जन्म देने के बाद मौत हो गई और सुहानी ने अपनी आंखें दान कर दी थी। इस मामले पर दैनिक भास्कर के Epaper का स्क्रीनशॉट नीचे देखा जा सकता है।

बता दें कि इस खबर के बाद ये तस्वीरें वायरल होने लगीं और उस वक्त मीडिया से बात करते हुए सुहानी के ससुर ने बयान दिया था और कहा कि वायरल हो रही तस्वीरें उनकी बहू की नहीं हैं।

मतलब साफ था कि दूसरे मामले की तस्वीरें भ्रामक दावों के साथ शेयर की जा रही हैं।

नतीजा - रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। मार्मिक यह तस्वीरें अब भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रही हैं।