टीवी पर न्यूज देख रहा यह शख्स बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास नहीं है, फैक्ट चेक रिपोर्ट

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है और तस्वीर में लिटन दास नहीं बल्कि एक एक्टर हैं।

This person watching news on TV is not Bangladeshi cricketer Liton Das, fact check report

Claim

बांग्लादेश में जारी हिंसा के दौरान हाल के दिनों में एक फर्जी दावा वायरल हुआ कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हिंदू खिलाड़ी लिटन दास के घर को प्रदर्शनकारियों ने जला दिया है। इस फर्जी दावे की जांच हमारी रोज़ाना स्पोक्समैन की टीम ने भी की थी। अब इसी सीरीज में एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक शख्स टीवी स्क्रीन की तरफ देख रहा है। टीवी स्क्रीन पर लिखा है, "बांग्लादेश में हिंदू क्रिकेटर का घर फूंका?"

अब इस तस्वीर को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में खुद क्रिकेटर लिटन दास हैं, जो अपने घर को लेकर वायरल हो रही फर्जी खबरों को देख रहे हैं।

फेसबुक यूजर "हरमिंदर सिंह" ने वायरल तस्वीर को शेयर किया जिसे नीचे क्लिक कर देखा जा सकता है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है और तस्वीर में लिटन दास नहीं बल्कि एक एक्टर हैं।

Investigation 

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया।

वायरल तस्वीर लिटन दास की नहीं है

हमें मार्च 2020 में शेयर की गई यह तस्वीर मिली। अभिनेता और कलाकार "इस्लाह" ने 24 मार्च 2020 को अपने एक्स अकाउंट से यह तस्वीर साझा की और लिखा, "Every Asian Dad watching the news right now"

आपको बता दें कि असली तस्वीर में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बोलते हुए देखा जा सकता है। मतलब साफ था कि वायरल तस्वीर न तो हाल की है और न ही लिटन दास की।

वायरल तस्वीर में दिख रहे कंटेंट पर इस्लाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो को नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है।

Conclusion 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है और तस्वीर में लिटन दास नहीं बल्कि एक एक्टर हैं।

Result: Misleading

Our Sources:

X Post Of Islah shared on 24 March 2020

Instagram Post Of Islah shared on 13 November 2022

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें  "Factcheck@rozanaspokesman.com"  पर ई-मेल करें।