अमृतपाल का पुराना वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल, Fact Check रिपोर्ट

फेक्ट चैक

वायरल हो रहा वीडियो अभी का नहीं बल्कि पुराना है जब अमृतपाल सिंह ने अपनी गिरफ्तारी से...

Old video of waris punjab de chief amritpal singh shared with misleading claim

RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद वारिस पंजाब के संस्था के मुखी अमृतपाल सिंह ने जेल से लाइव होकर संगत से अपील की है। इस वीडियो में अमृतपाल को अपने मामलों और लोगों को विश्वासमय होने के बारे में बात करते देखा जा सकता है।

फेसबुक यूजर सुखजिंदर सिंह ने वायरल वीडियो की रील शेयर करते हुए दावा किया कि असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद वारिस पंजाब के अमृतपाल सिंह ने जेल से लाइव होकर लोगों से अपील की।

स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहा वीडियो अभी का नहीं बल्कि पुराना है जब अमृतपाल सिंह ने अपनी गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो संदेश के जरिए लोगों से अपील की थी।

स्पोक्समैन की पड़ताल 

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा और दावे पर कीवर्ड सर्च किया। आपको बता दें कि वायरल दावे के संबंध में हमें कोई ठोस रिपोर्ट नहीं मिली है। अगर अमृतपाल सिंह जेल से लाइव आते तो सुर्खियां बटोरते, लेकिन हमें वायरल दावे पर कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

वायरल वीडियो पुराना है

आपको बता दें कि सर्च के दौरान हमें यह वायरल वीडियो कई पुराने पोस्ट पर अपलोड हुआ मिला। आपको बता दें कि यह वीडियो अप्रैल 2023 का है जब अमृतपाल सिंह ने गांव रोडे में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने से पहले एक वीडियो के जरिए लोगों को संदेश दिया था।

ऐसे ही कुछ पुराने पोस्ट यहां क्लिक करके देखे जा सकते हैं।

निष्कर्ष - स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहा वीडियो अभी का नहीं बल्कि पुराना है जब अमृतपाल सिंह ने अपनी गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो संदेश के जरिए लोगों से अपील की थी।