आप सुप्रीमो के पंजाब दौरे पर बिक्रम मजीठिया ने एक साल पुराना वीडियो वायरल कर निशाना साधा

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2022 का है और इसका दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हालिया पंजाब दौरे से कोई लेना-देना नहीं है।

Fact Check Bikram Majithia shared Old video from 2022 to target Arvind Kejriwal recent punjab rally

RSFC (Team Mohali)-  पंजाब के शिक्षा स्तर को मजबूत करते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अमृतसर में 'सिख क्रांति रैली' को संबोधित किया। 'सिख क्रांति रैली' के दौरान एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए, पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि 358 करोड़ रुपये 7000 से अधिक स्कूलों की बेहतरी के खर्च किए जाएंगे।"

अब इस रैली को लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से भी कुछ पोस्ट शेयर किए गए। इसी क्रम में अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स बस ड्राइवर से बहस करता नजर आ रहा है। शख्स ड्राइवर से बात करते हुए सवाल करता दिख रहा है कि रैली के लिए सरकारी बस क्यों बुक की गई है।

बिक्रम मजीठिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की रैली के लिए पंजाब सरकार की बसों का उपयोग करके सभी मार्गों को बंद करके यात्रियों को परेशान करना बेहद निंदनीय है। आप सरकार के राज्य में आम आदमी को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्या यह बदलाव है?"

 

 

इस वीडियो को कई यूजर्स सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। इनमें से कुछ यूजर्स के पोस्ट "यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखे जा सकते हैं।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। यह वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2022 का है और इसका दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हालिया पंजाब दौरे से कोई लेना-देना नहीं है।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और कीवर्ड सर्च के जरिए वीडियो के बारे में जानकारी ढूंढनी शुरू की।

वायरल वीडियो पुराना है

सर्च के दौरान हमें कई पुराने पोस्ट पर शेयर किया गया वायरल वीडियो मिला। सबसे पुराने पोस्ट हमें मार्च 2022 के मिले। फेसबुक पेज "पंजाबी न्यूज कॉर्नर" ने 14 मार्च 2022 को यह वायरल वीडियो शेयर किया और लिखा, "भगवंत मान के रोड शो में सरकारी बसों के जाने के कारण परेशान यात्रियों को देखिए, कैसे रैली के लिए बुक किए गए बस ड्राइवर और AAP कार्यकर्ताओं से भिड़ गए लोग।"

इसी तरह अंबेडकर मिशन न्यूज़ चैनल ने 14 मार्च 2022 को यह वायरल वीडियो शेयर किया और लिखा, "आप समर्थकों ने भगवंत मान की रैली में गई सरकारी बस के कंडक्टर को घेर लिया" "कहा, हमने भी झाड़ू पर ही वोट डाला था।"

मतलब साफ था कि ये वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि एक साल पुराना है।

निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। यह वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2022 का है और इसका दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हालिया पंजाब दौरे से कोई लेना-देना नहीं है।