क्या जयपुर में नमाज़ियों के लिए रोकी गई खाटू श्याम की यात्रा? सोशल मीडिया पर वायरल अधूरे दावे का पढ़ें पूरा सच

फेक्ट चैक

इस वीडियो को वायरल कर मुस्लिम समुदाय और बीजेपी सरकार पर निशाने साध धार्मिक नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है।

Fact Check Misleading News Viral Regarding Khatu Shyam Shobha Yatra Held In Jaipur news in hindi

Claim

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नमाज़ पढ़ रहे लोगों के सामने एक रैली खड़ी देखी जा सकती है। अब दावा किया जा रहा है कि यह मामला राजस्थान के जयपुर से सामने आया है, जहां जुमे की नमाज अदा कर रहे लोगों के लिए खाटू श्याम की यात्रा रोकनी पड़ी। इस वीडियो को वायरल कर मुस्लिम समुदाय और बीजेपी सरकार पर निशाने साध धार्मिक नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है।

ट्विटर अकाउंट "जाजबोर {मोदी का परिवार}" ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और लिखा, "नवाज के चक्कर में श्याम बाबा के रथ को रोका जोहरी बाजार में #जयपुर इसलिए वोट दिया था जी...... #हिन्दू सम्राट @BhajanlalBjp ji Team @NSO365 #Rajasthan"

वहीं, कुछ यूजर्स इस दावे को शेयर करते हुए मुस्लिम समाज के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया। यह शोभा यात्रा 15 मार्च 2024 को जयपुर के जौहरी बाजार में निकाली गई थी और यात्रा में शामिल लोग नमाज देखते हुए खुद रुके थे। यात्रा में शामिल लोगों ने भाईचारा दिखाते हुए अपने डीजे बंद कर नमाज का सम्मान किया था। इसी प्यार और साथ को देखते हुए नमाज़ पूरी होने के बाद बाबा खाटू श्याम की यात्रा पर पुष्पवर्षा कर नमाज़ियों ने पदयात्रियों का स्वागत किया। अब पूरे मामले का अधूरा पक्ष सोशल मीडिया पर शेयर कर मुस्लिम समुदाय और राजस्थान सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

 

Investigation

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो पर कीवर्ड सर्च किया। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर हमें कई खबरें मिलीं, जिसमें बताया गया कि बाबा खाटू श्याम की यात्रा का नमाज़ियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। हमें किसी भी खबर में इस रैली और नमाजियों के बीच झड़प आदि की कोई जानकारी नहीं मिली। हर खबर में सामुदायक भाईचारे मिसाल पेश की गई।

मामले को लेकर मीडिया संस्थान आजतक ने 15 मार्च 2024 को अपनी खबर प्रकाशित करते हुए सिरलेख लिखा, "रमजान के पहले जुमे की नमाज देख श्याम भक्तों ने बंद किया DJ, फिर नमाजियों ने बरसाए फूल, देखिए VIDEO"

खबर के मुताबिक मामला जयपुर के जौहरी बाजार से सामने आया है, जहां बाबा खाटू श्याम के भक्तों ने पहले जुमे की नमाज के लिए न सिर्फ अपनी रैली रोकी, बल्कि अपने डीजे भी बंद कर दिए, ताकि नमाज में खलल न पड़े। इसी प्रेम और सम्मान को देखते हुए नमाज़ पूरी होने के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम की यात्रा पर पुष्प वर्षा की और यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए जयपुर के कई आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

इतना ही नहीं हमें फर्स्ट इंडिया के एक ट्वीट में मौके पर मौजूद शख्स की बाइट भी मिली जिसने भाईचारे की सराहना करते हुए श्याम भक्तों को धन्यवाद किया।

हमने मौके पर मौजूद DCP Rashi Dogra से संपर्क किया, जिन्होंने हमारे साथ मामले को लेकर एक रिपोर्ट और पुष्प वर्षा का एक वीडियो भी साझा किया।

अंतिम पुष्टि के लिए हमने जयपुर के जौहरी बाजार स्थित जी आर जनरल स्टोर के मालिक मुहम्मद बिलाल से फोन पर बात की। उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया और हमसे बात करते हुए कहा, "यह यात्रा 15 मार्च 2024 को निकाली गई थी और यात्रा में शामिल लोग खुद रुके और नमाज़ियों का आदर करते हुए उन्होंने ने अपना DJ भी बंद किया। इसी प्यार और साथ को देखते हुए नमाज़ पूरी होने के बाद बाबा खाटू श्याम की यात्रा पर पुष्पवर्षा कर नमाज़ियों ने पदयात्रियों का स्वागत किया।"

Conclusion

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया। यह शोभा यात्रा 15 मार्च 2024 को जयपुर के जौहरी बाजार में निकाली गई थी और यात्रा में शामिल लोग नमाज देखते हुए खुद रुके थे। यात्रा में शामिल लोगों ने भाईचारा दिखाते हुए अपने डीजे बंद कर नमाज का सम्मान किया था। इसी प्यार और साथ को देखते हुए नमाज़ पूरी होने के बाद बाबा खाटू श्याम की यात्रा पर पुष्पवर्षा कर नमाज़ियों ने पदयात्रियों का स्वागत किया। अब पूरे मामले का अधूरा पक्ष सोशल मीडिया पर शेयर कर मुस्लिम समुदाय और राजस्थान सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

 

Result: Misleading

Our Sources:

News Article Published By AAJTak On 15 March 2024

Tweet Video Of First News Shared On 15 March 2024

Physical Verification Quote Over Chat By DCP Rashi Dogra Jaipur North

Physical Verification Quote Over Phone Call By Mohammad Bilal A Shop Owner Named GR General Store At Johri Bazaar, Jaipur

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।