Fact Check: लूट के दौरान गोली मारने का ये वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है, पढ़ें रिपोर्ट

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

वायरल वीडियो पाकिस्तान का है...

Fact Check: This video of shooting during robbery is not from Punjab but from Pakistan, read report

RSFC (टीम मोहाली) - सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ पंजाब सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस वीडियो में बदमाश लूटपाट करते हैं और गोली मार देते हैं और एक शख्स घायल हो जाता है। अब दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पंजाब का है।

फेसबुक पेज 'ਮੰਜੀ ਠੋਕ ਮਹਿਕਮਾਂ' ने 9 मई, 2023 को एक वायरल वीडियो शेयर किया जिसे नीचे क्लिक कर देखा जा सकता है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि पाकिस्तान के फैसलाबाद के मंसूराबाद इलाके का है, जिसे भ्रामक दावों के साथ पंजाब सरकार को निशाना बनाकर वायरल किया जा रहा है।

स्पोक्समैन की पड़ताल;

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और इसके कीफ्रेम निकाले और गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया।

वायरल वीडियो पाकिस्तान का है...

इस मामले को लेकर हमें एक ट्वीट मिला, जिसमें इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे पाकिस्तान के मंसूराबाद का बताया गया था।

इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने इस मामले में की-वर्ड्स सर्च किया तो हमें इस मामले से जुड़ी एक खबर मिली। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया वेबसाइट 24 न्यूज ने 6 मई को इस खबर को इस शीर्षक के साथ साझा किया, "Brave citizen injures mobile dacoit in crossfire, video viral      
"

इस खबर में भी कहा गया कि यह घटना 6 मई की सुबह पाकिस्तान के फैसलाबाद के मंसूराबाद इलाके में हुई और इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

अब इस बात की अंतिम पुष्टि के लिए हमने पाकिस्तान के लाहौर से अपने पत्रकार बाबर जालंधरी से बात की। हमारे साथ बात करते हुए बाबर ने कहा, "ये वीडियो भारत के पंजाब का नहीं, पाकिस्तान का है। ये वीडियो पाकिस्तान के फैसलाबाद स्थित मंसूराबाद इलाके का है।"

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि पाकिस्तान के फैसलाबाद के मंसूराबाद इलाके का है, जिसे भ्रामक दावों के साथ पंजाब सरकार को निशाना बनाकर वायरल किया जा रहा है।