Fact Check: यह वायरल वीडियो चीन के साथ हुई हालिया झड़प का नहीं है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

वायरल वीडियो हालिया नहीं बल्कि 2020 का है और गलवान घाटी का है। अब पुराने वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Fact Check: This viral video is not about the recent skirmish with China

RSFC (Team Mohali)- 9 दिसंबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच LOC के नज़दीक झड़प हुई। इस झड़प की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होने लगे। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प देखी जा सकती है। इस वीडियो को हालिया बता कर वायरल किया जा रहा है। 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हालिया नहीं बल्कि 2020 का है और गलवान घाटी का है। अब पुराने वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है।

वायरल पोस्ट

मेजर सुरेंद्र पूनिया ने 15 दिसंबर 2022 को एक वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "Indian Army saying “Hi” to Ms @RichaChadha of Bollydawood from Tawang ⚠️-Use earphones ????"

इस पोस्ट को नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है।

पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम निकालकर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड कर सर्च किया।

वायरल वीडियो हालिया नहीं बल्कि पुराना है

हमें 17 जून 2020 को पत्रकार शिव अरूर के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया यह वीडियो मिला। पत्रकार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "Clearer and clearer that the June 15 bloodbath in Galwan was not spontaneous, but was 100% Chinese premeditated. Spontaneous clashes between India-China troops have never resulted in death or even serious injury, for instance this most recent one from late May in Pangong:"

पत्रकार ने इस वीडियो का स्थान लद्दाख के पैंगोंग का बताया और इसे मई 2020 का बताया।

इसी सर्च पर हमें यह वीडियो यूट्यूब पर 31 मई 2020 का अपलोड मिला। यह वीडियो यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

हमने इस झड़प को लेकर न्यूज सर्च किया और हमें इस झड़प से जुड़ी कई खबरें मिलीं। इस मामले से जुड़ी BBC की ख़बर यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हालिया नहीं बल्कि 2020 का है और गलवान घाटी का है। अब पुराने वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है।