Fact Check: गायक बब्बू मान और मनकीरत औलख की पुलिस अफसर के साथ वायरल हो रही ये तस्वीर हालिया नहीं, पुरानी है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर हालिया नहीं बल्कि पुरानी है और इसका सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कोई संबंध नहीं है।

Fact Check: This viral picture of singers Babbu Maan and Mankirat Aulakh with a police officer is not recent but old

RSFC (Team Mohali)- दिवंगत गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाबी गायक बब्बू मान और मनकीरत औलख से SIT ने पूछताछ की। दोनों गायक मानसा पुलिस के समक्ष जांच में शामिल होने के लिए मानसा स्थित CIA कार्यालय पहुंचे थे। अब इस पूछताछ को लेकर बब्बू मान और मनकीरत औलख की एक पुलिस अफसर के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर वायरल कर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर हालिया नहीं बल्कि पुरानी है और इसका सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कोई संबंध नहीं है।

वायरल पोस्ट

फेसबुक पेज "ਪਰਦਾ ਫਾਸ਼ Parda Fash" ने 8 दिसंबर, 2022 को एक वायरल तस्वीर शेयर की और लिखा, 'यार सिद्धू मुसेवाल कत्ल केस में बब्बू मान और मनकीरत औलख को पूछताछ के लिए बुलाया था और उनके साथ फोटो नहीं लेने के लिए कहा था। इसलिए सिद्धू के पिता का कहना है कि जांच ठीक नहीं चल रही है।'

इस पोस्ट को नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है।

पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड कर सर्च किया। हमें वायरल तस्वीर मनकीरत औलख के इंस्टाग्राम पेज पर 14 जुलाई 2020 को अपलोड हुई मिली।

इसके साथ ही हमें एक फेसबुक पेज 'Babbu Maan De Haters Da Jijjaa' द्वारा 17 अगस्त 2020 को यह तस्वीर साझा की गई मिली।

पड़ताल के अंतिम चरण में हमने रोज़ाना स्पोक्समैन के एंटरटेनमेंट डेस्क इंचार्ज जगजीत सिंह से इस मामले में बात की। तस्वीर देखकर जगजीत ने कहा, 'ये तस्वीर हालिया नहीं बल्कि बहुत पुरानी है।'

मतलब साफ था कि वायरल तस्वीर पुरानी है।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर हालिया नहीं बल्कि पुरानी है और इसका सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कोई संबंध नहीं है।