JIX5A नाम के अकाउंट और इस वायरल तस्वीर का हरमंदिर साहिब एंट्री विवाद से जुड़े लोगों से कोई लेना-देना नहीं है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

JIX5A नाम का अकाउंट वायरल वीडियो वाली लड़की का नहीं है और न ही वायरल तस्वीर वीडियो में दिख रहे लोगों से संबंधित है।"

fact check

आरएसएफसी (टीम मोहाली) - कुछ दिनों पहले हरमंदिर साहिब में एक लड़की को रोके जाने के विवाद में कई मोड़ सामने आ रहे हैं। एसजीपीसी ने इस मामले में एक और वीडियो शेयर किया जिसमें बच्ची के चेहरे पर तिरंगे का स्टीकर नहीं है और मौजूद लोग बाल्टी में पैकेट भी दिखा रहे हैं। अब इन सबके बीच सोशल मीडिया पर दो पक्ष आए, एक ने हरमंदिर साहिब के शिष्टाचार की बात करते हुए लड़की का समर्थन किया और दूसरे ने लड़की को गलत ठहराया। इसी सिलसिले में कुछ तस्वीरें और दावे सोशल मीडिया पर वायरल हुए। एक दावा वायरल हुआ कि ट्विटर अकाउंट JIX5A वायरल वीडियो में दिख रही लड़की का अकाउंट है और एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें एक लड़का और एक लड़की को स्कूटर पर देखा जा सकता है को वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों का बताया।

पंजाबी पत्रकार "पत्रकार धर्मिंदर सिद्धू" ने JIX5A नाम के अकाउंट को वायरल वीडियो में दिख रही लड़की का बताया और कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए।

इसी तरह एक यूजर "भूपिंदर सिंह" ने दोनों दावों को शेयर किया।

इस दावे को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है। ऐसे ही कुछ यूजर्स के पोस्ट लिंक यहां और यहां और यहां क्लिक करके देखे जा सकते हैं।

"रोज़ाना स्पोक्समैन ने इन मामलों की गहन जांच की और पाया कि JIX5A नाम का अकाउंट वायरल वीडियो वाली लड़की का नहीं है और न ही वायरल तस्वीर वीडियो में दिख रहे लोगों से संबंधित है।"

स्पोक्समैन की पड़ताल;

हमने एक-एक करके इन दावों की पड़ताल शुरू की:

JIX5A नामक एक ट्विटर अकाउंट

दावे के मुताबिक, हमने सबसे पहले इस अकाउंट को विजिट किया। यहां उपलब्ध बायो के अनुसार, यह लड़की पूरी तरह से कट्टड़ हिंदू है और गुजराती पृष्ठभूमि की है और यहां उसने अपनी लोकेशन इंग्लैंड लिखी हुई है।

आगे बढ़ते हुए हमने इस अकाउंट को स्कैन किया। आपको बता दें कि इस अकाउंट ने अपने पिछले कुछ कमेंट्स-जवाबों में स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो वाली लड़की वह नहीं है। नीचे ऐसे ही कुछ जवाब देखें:

हमने यह भी पाया कि जब इस अकाउंट ने वायरल वीडियो को शेयर किया तो उसमें साफ लिखा था कि एक महिला को दरबार साहिब में प्रवेश करने से रोका गया। अगर ये लड़की खुद वीडियो में थी तो उसे साफ-साफ लिखना चाहिए था कि वायरल वीडियो में वो खुद है।

इस दावे की अंतिम पुष्टि के लिए हमने वायरल वीडियो में दिख रही लड़की के पिता राजीव मेहता से दावे के बारे में बात की। बता दें, राजीव ने हमसे बात करते हुए वायरल हो रहे दावे का खंडन किया और कहा, "यह मेरी बेटी का अकाउंट नहीं है। मेरी बेटी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती है।"

साफ था कि JIX5A नाम का ट्विटर अकाउंट वायरल वीडियो में दिख रही लड़की का नहीं है।

वायरल तस्वीर

वायरल तस्वीर में एक लड़का और एक लड़की स्कूटर पर नजर आ रहे हैं और उन्हें वायरल वीडियो के में दिख रहे लोगों का बताया गया पर जब हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज से सर्च किया तो पाया कि तस्वीर से जुड़ा मामला कर्नाटक का है।

हमें इस घटना का एक वीडियो मिला जिसे आकाश अशोक गुप्ता नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया था। अकाउंट ने 14 अप्रैल 2023 को वीडियो शेयर किया और बताया कि यह मामला दक्षिण में हिंदी भाषी लोगों के साथ होने वाले भेदभाव से जुड़ा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कन्नड़ भाषी शख्स कपल से कह रहा है कि यह जगह केवल कन्नड़ भाषी लोगों के लिए ही उपलब्ध होगी।

मतलब साफ था कि कर्नाटक के वीडियो के स्क्रीनशॉट को हरमंदिर साहिब मामले से जोड़कर भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने इन मामलों की गहन जांच की और पाया कि JIX5A नाम का अकाउंट वायरल वीडियो वाली लड़की का नहीं है और न ही वायरल तस्वीर वीडियो में दिख रहे लोगों से संबंधित है।