Farmers Protest 2024: जवानों की वापसी को लेकर भड़काऊ बयान का यह मामला हालिया किसान आंदोलन से जुड़ा नहीं

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो हाल ही में चल रहे किसान संघर्ष से सामने आया है।

Farmers Protest 2024 Fact Check Sikh Army Jawan Viral Video Fake News

Farmers Protest 2024, (RSFC, Team Mohali)- किसान संघर्ष 2024 को लेकर एक और भ्रामक दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स किसान आंदोलन पर सरकार को धमकी देते हुए और सिख युवाओं के सेना से वापसी को लेकर बात करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो हाल ही में चल रहे किसान संघर्ष से सामने आया है।

मीडिया हाउस "साउथ एशियन जर्नल" ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "A Sikh Farmer warns, “if our Sikh boys in Indian Army rebel and join the farmers. It will 10 minutes for Pakistan to reach Delhi” #FarmerProtest2024 #Sikh"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि पुराना है। यह वीडियो 2021 का है और इसका किसानों के चल रहे हालिया संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।

वायरल वीडियो 2021 का है

आपको बता दें कि यह वीडियो हमें कई पुरानी पोस्ट पर अपलोड हुआ मिला। आपको बता दें कि यह वीडियो पिछले किसान संघर्ष (तीन कृषि कानून) से जुड़ा है। 30 जनवरी 2021 को शेयर किए गए इस वीडियो को नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है।

निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि पुराना है। यह वीडियो 2021 का है और इसका किसानों के चल रहे हालिया संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है।

(For more news apart from Farmers Protest 2024, stay tuned to Rozana Spokesman)