Fact Check Today: गुरूद्वारे की दान पेटी के पैसे चुराते व्यक्ति का यह वीडियो 2022 का है, Fact Check रिपोर्ट

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है।

Fact Check Old Video Of Man Stoles Money From Gurudwara Money Viral As Recent

Claim

Fact Check Today News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गुरु के दानपेटी में आए पैसों की गिनती के दौरान एक शख्स को अपनी जेब में पैसे डालते हुए देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि पैसे निकालने वाला शख्स पंजाब के अमरगढ़ से विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा का पीए अवतार सिंह बुर्ज है।

X यूज़र Jitendra pratap singh ने वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, "यह शख्स जो गुरुद्वारे के चढ़ावे के हिसाब किताब के दौरान नोटों की गड्डियां चुरा रहा है यह कोई मामूली शख्स नहीं है, आम आदमी पार्टी के अमरगढ़ विधायक जसवंत सिंह गजनामाजरा के पीए अवतार सिंह बुर्ज गुरुद्वारा में चढ़ावे के पैसे चुराता हुआ कैमरे में कैद हुआ"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। विधायक जसवंत सिंह के बेटे परमबीर सिंह मुंडेर ने हमसे बात करते हुए साफ कहा कि अवतार सिंह को इस मामले से पहले ही 2022 में पार्टी से निकाल दिया गया था।

Investigation 

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और मामले पर कीवर्ड सर्च किया। 

"2022 का है यह वायरल वीडियो"

आपको बता दें कि यह वीडियो हमें 2022 की कई पोस्ट में अपलोड हुआ मिला। हमें जो सबसे पुरानी पोस्ट मिली वह मई 2022 में अपलोड की गई थी। इनमें से कुछ पुरानी पोस्ट नीचे क्लिक करके देखी जा सकती हैं।

अब इस मामले में अधिक जानकारी के लिए हमने अपने मलेरकोटला से रिपोर्टर मलकीत सिंह, विधायक जसवन्त सिंह के बेटे परमबीर सिंह मुंडेर और विधायक के पीए मुहम्मद नाशिर से बात की। 

रिपोर्टर मलकीत सिंह ने हमसे बात करते हुए कहा, ''यह मामला हाल का नहीं बल्कि 2022 का है और अवतार सिंह बुर्ज अब पंजाब में नहीं बल्कि कनाडा चला गया है। अवतार सिंह विधायक गज्जनमाजरा का PA नहीं था पर विधानसभा चुनाव 2022 में उसने आप का निश्चित रूप से समर्थन किया था।"

मलकीत ने मौके पर मौजूद गुरुद्वारा गांव बुर्ज के ग्रंथी बैसाखा सिंह से बात की। बैसाखा सिंह ने हमारे संवाददाता मलकीत सिंह से बात करते हुए कहा, ''अवतार सिंह गुरु घर के प्रबंधन का पूर्व सदस्य था और गोलक के पैसे गिनने के समय मैं मौके पर मौजूद था। यह पहली बार नहीं है कि इस तरह का घोटाला अवतार सिंह ने किया हो। अवतार अक्सर गुरूद्वारे की पेटी में आए पैसे और गुरु के घर के लिए लाए गए राशन में धोखाधड़ी करता था।''

मलकीत ने हमें विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा के पीए मोहम्मद नाशिर का संपर्क नंबर दिया। हमसे बात करते हुए मोहम्मद नशीर ने कहा, ''यह मामला हाल का नहीं बल्कि 2022 का है और अब यह शख्स पंजाब नहीं बल्कि कनाडा चला गया है। यह शख्स आप पार्टी से जुड़ा था लेकिन कभी विधायक जसवंत सिंह का पीए नहीं रहा। विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा के केवल तीन पीए हैं, एक राजीव कुमार, एक अविजोत और एक मैं।

मामले पर पुख्ता जानकारी के लिए मोहम्मद नशीर ने विधायक गज्जनमाजरा के बेटे परमबीर सिंह मुंडेर से हमारी बात करवाई। हमसे बात करते हुए, परमबीर ने कहा, "यह मामला 2022 का है और हमने इस मामले से पहले ही अवतार सिंह को पार्टी से निकाल दिया था। अवतार सिंह ने चुनावों के दौरान कई बार पैसे की हेराफेरी करने की कोशिश की थी, जिसे नोटिस किया गया था जिसके कारण हमने अवतार सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया था। 2017 के बाद से विधायक के केवल दो आधिकारिक पीए रहे हैं, एक अविजोत और एक राजीव कुमार। इस चोरी के मामले के 5-6 महीने बाद, अवतार इस वीडियो के कारण पूरे गांव में बदनाम हो गया था और उसने गांव छोड़ दिया था। वह अपने बेटे के पास कनाडा चला गया था। इस मामले के बाद हमारे द्वारा स्पष्टीकरण भी दिया गया था की विधायक का अवतार से कोई लेना-देना नहीं है।''

मतलब साफ था कि अब पुराने वीडियो को भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।

"Spokesman Fact Check इस बात की पुष्टि करता है कि अवतार सिंह कभी अमरगढ़ से आप कार्यकर्ता था, हालांकि इस मामले से पहले अवतार सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया था। यह मामला हाल का नहीं है और अब फिर से भ्रामक दावा वायरल हो रहा है। विधायक के बेटे और वर्तमान पीए के अवतार के कभी विधायक के पीए न होने के दावे को मुख्य न रखते हुए हम आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।''
 
Conclusion 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। विधायक जसवंत सिंह के बेटे परमबीर सिंह मुंडेर ने हमसे बात करते हुए साफ कहा कि अवतार सिंह को इस मामले से पहले ही 2022 में पार्टी से निकाल दिया गया था।

Result- Misleading 

Our Sources

Meta Post Of Akali Awaz Shared On 10 May 2022

Youtube Video Of DAYtoNIGHT Shared On 10 May 2022

Physical Verification Quote Over Call With Rozana Spokesman's Malerkotla Reporter Paramjit Singh

Physical Verification Quote Over Call With MLA Jaswant Singh PA Mohd. Nashir

Physical Verification Quote Over Call With MLA Jaswant Singh Son Parambir Singh

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें    पर ई-मेल करें।