Fact Check Today: प्राकृतिक पक्षियों का यह वीडियो AI की कला, फैक्ट चेक रिपोर्ट

फेक्ट चैक

स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एआई का कमाल है और इसमें वास्तविक प्राकृतिक जीव नहीं हैं।

Fact Check AI Generated Video Of Nature Elements Viral As Real

Claim 

सोशल मीडिया पर प्राकृतिक पक्षियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये जीव असली और दुर्लभ ही देखने को मिलते हैं।

फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "क्या प्रकृति इतनी खूबसूरत है?"

स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एआई का कमाल है और इसमें वास्तविक प्राकृतिक जीव नहीं हैं।

Investigation

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा। हमने पाया कि वीडियो में यूज़रनेम का वॉटरमार्क @kelly_boesch_ai_art दिखाई दे रहा है।

हमने इस यूजरनेम को गूगल पर सर्च किया और हमें इस यूजरनेम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया असली वीडियो मिला। इंस्टाग्राम अकाउंट "Kelly_boesch_ai_art" ने इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन लिखा, "This video went to 1M views in 6 hours today on TokTok. Not sure why this one is my first million views. I think some people think it’s real by the comments m, even though I said it’s ai. Crazy."

 

अकाउंट ने जानकारी देते हुए कहा कि ''मेरे द्वारा बनाए गए इस एआई आर्ट के वीडियो को लोग ऐसे वायरल कर रहे हैं जैसे कि यह असली हो और इस वीडियो को टिकटॉक पर 6 घंटे के अंदर 10 लाख लोग देख चुके हैं।''

यूजर ने साफ कहा कि ये वीडियो AI की कला है।

आपको बता दें कि kelly_boesch_ai_art अकाउंट AI-निर्मित कला को साझा करता है और इस अकाउंट पर AI-निर्मित कला के कई कमाल देखे जा सकते हैं।

Conclusion

स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एआई का कमाल है और इसमें वास्तविक प्राकृतिक जीव नहीं हैं।

Result: Misleading

Our Sources:

Original Video Shared By kelly_boesch_ai_art Instagram Account With Clarification On 21 January 2024

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें पर ई-मेल करें।