Fact Check Today: पुलिस के सामने रफुचक्कर हुए शराब तस्कर का यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2022 का है, फैक्ट चेक रिपोर्ट

फेक्ट चैक

अब पुराने वीडियो को हालिया बताकर वायरल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

Fact Check Old Video Of Liquor Smuggler Escaping In Front Of Punjab Police Shared As Recent

Claim

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस एक तस्कर को पकड़ती है और वह तस्कर पुलिस के सामने ही नाव में बैठकर भाग जाता है। इस वीडियो को हालिया बताकर वायरल किया जा रहा है और पंजाब राज्य की भलाई की बात कही रही है।

एक्स अकाउंट रणदीप गिल ने 28 मार्च 2024 को यह वायरल वीडियो शेयर किया और लिखा, "यह चल क्या रहा है पंजाब में, पार्लिमेंट मैंबर पार्टी बदलकर भाग रहे हैं और पुलिस के हाथों से स्मगलर भाग रहे हैं ?‍♂ भगवान ही मालिक पंजाब का।।"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। ये वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2022 का है। अब पुराने वीडियो को हालिया बताकर वायरल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

Investigation 

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और कीवर्ड सर्च कर मामले से जुडी खबरों को ढूँढना शुरू किया।

वायरल वीडियो 2022 का है

हमें यह वीडियो कई पुरानी पोस्ट में शेयर हुआ मिला। मीडिया हॉउस "रोज़ाना स्पोक्समैन" ने 21 अक्टूबर 2022 को इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन लिखा, "नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस के साथ हो गया मज़ाक, नाव ले के भागा तस्कर, पुलिस पीछे-पीछे"

वहीं, मीडिया संस्थान पंजाब तक ने भी 23 अक्टूबर 2022 को इस वीडियो को शेयर किया था और इस वीडियो को पंजाब के गुरदसपुर का बताया था। संस्थान ने वीडियो शेयर करते हुए टाइटल लिखा, ''Gurdaspur के Beas दरिया में नाव लेकर भागा तस्कर, Police वाले रह गए आवाज़ें मारते || Punjab Tak'

Conclusion 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। ये वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2022 का है। अब पुराने वीडियो को हालिया बताकर वायरल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

Result: Misleading

Our Sources:

News Video Shared By Rozana Spokesman On 21 October 2022

News Video Shared By Punjab Tak On 23 October 2022

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।